BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 03 जनवरी, 2007 को 21:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फाँसी के दौरान मौजूद एक गार्ड गिरफ़्तार
सद्दाम हुसैन
सद्दाम हुसैन पर अंतिम समय में भी फ़ब्तियाँ कसी जा रहीं थी
सद्दाम हुसैन को फाँसी दिए जाने के समय के अनिधिकृत वीडियो पर हंगामे के बाद वहाँ मौजूद एक गार्ड को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

इराक़ी अधिकारियों का कहना है कि यही गार्ड अनिधिकृत वीडियो बनाने के लिए ज़िम्मेदार है.

उल्लेखनीय है कि इस वीडियो में वहाँ मौजूद लोगों को सद्दाम हुसैन पर फ़ब्तियाँ कसते दिखाया गया था और सद्दाम हुसैन की मौत सहित फाँसी के ग़ैरज़रूरी विवरण थे.

उधर अमरीकी सेना की ओर से कहा गया है कि अगर सद्दाम हुसैन की फाँसी की सज़ा देने का काम उन्होंने किया होता तो वह इस तरह से नहीं होता.

फाँसी की सज़ा के पहले तक तो सद्दाम हुसैन अमरीकी सेना के पास थे लेकिन सज़ा के लिए उन्हें इराक़ी सुरक्षा एजेंसियों को सौंप दिया गया था.

इस बीच अपुष्ट ख़बरों में कहा गया है कि सद्दाम हुसैन के दो क़रीबी लोगों को गुरुवार को फाँसी की सज़ा दी जा सकती है.

सद्दाम हुसैन के सौतेले भाई बारज़ान अल-तिकरिति और पूर्व मुख्य न्यायाधीश अवाद अल-बंदर दोनों को सद्दाम हुसैन के साथ ही दोषी पाया गया था.

हालांकि इस ख़बर का इराक़ी सरकार के अधिकारी सामी अल-असकरी ने खंडन करते हुए कहा है कि अभी दोनों की फाँसी की तारीख़ तय नहीं की गई है.

पूछताछ

इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का कहना है कि सद्दाम हुसैन की फाँसी की अनधिकृत वीडियो फ़िल्म बनाने के मामले की जाँच कर रही समिति ने एक गार्ड से पूछताछ की है.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मुवफ़्फ़क अल-रुबाई फाँसी के दौरान मौजूद थे और उन्होंने कहा है कि यह वीडियो फ़िल्म शर्मनाक थी.

उनका कहना है कि जिस तरह से सद्दाम हुसैन पर फ़ब्तियाँ कसी गईं और जिस तरह से शिया मौलवी मुक़्तदा अल-सद्र की फाँसी के वक़्त तारीफ़ की उसने शिया और सुन्नी समुदाय के बीच संबंध को नुक़सान पहुँचाया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स से उन्होंने कहा, "जिस किसी ने भी यह वीडियो फ़िल्म बनाकर उसका प्रचार किया, उससे शिया और सुन्नी की बीच विवाद की शुरुआत होगी."

वैसे सद्दाम को फाँसी दिए जाने का एक अधिकृत वीडियो भी जारी किया गया था लेकिन उसमें न फ़ब्तियाँ कसे जाने की आवाज़ें थीं और न सद्दाम हुसैन की मौत को दर्शाया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
फाँसी के वीडियो की जाँच
02 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
दो परिवारों की रंजिश का मामला?
31 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
उतार-चढ़ाव भरे जीवन का अंत
30 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
'फाँसी दी गई तब सो रहे थे बुश'
30 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>