|
'फाँसी दी गई तब सो रहे थे बुश' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ी नेता सद्दाम हुसैन को जब फाँसी दी गई तब अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश सो रहे थे. अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के ड्यूटी प्रेस अधिकारी ने घटनाक्रम का ब्यौरा देते हुए बताया कि ग्रीनिच मान समय के अनुसार रात सवा बारह बजे के लगभग इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल-मलिकी ने इराक़ में अमरीकी दूत ज़लमय ख़लीलज़ाद को फ़ोन करके बताया कि अगले कुछ घंटों के भीतर सद्दाम हुसैन को फाँसी दी जाने वाली है. इसके बाद ख़लीलज़ाद ने राष्ट्रपति बुश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्टीवन हेडली को फ़ोन करके इसकी जानकारी दी. इन सबके बाद हेडली ने राष्ट्रपति बुश को इस फ़ैसले की जानकारी दी. राष्ट्रपति बुश क्रॉफर्ड में अपनी आरामगाह में हैं और प्रेस अधिकारी के अनुसार जिस समय सद्दाम हुसैन को फाँसी दी गई राष्ट्रपति बुश सो रहे थे. पूरा समर्थन इसके बाद उन्होंने अपने आराम में ख़लल डालते हुए सबके सामने आकर कोई बयान देना ज़रूरी नहीं समझा. राष्ट्रपति बुश की ओर से एक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया कि बुश प्रशासन इराक़ी सरकार के फ़ैसले का पुरजोर समर्थन करता है. बयान के अनुसार पूर्व नेता के साथ पूरा न्याय हुआ और व्हाइट हाउस के अनुसार ये क़दम इराक़ियों और अमरीकी सेना के लिए एक मुश्किल साल के बीतते समय उठाया गया. वॉशिंगटन से बीबीसी संवाददाता जस्टिन वेब के अनुसार वैसे राष्ट्रपति बुश कुछ ही दिनों में राष्ट्र को संबोधित करके इराक़ पर अपनी नई नीति बताने वाले हैं और सद्दाम हुसैन को दी गई इस सज़ा ने शायद उन्हें ये कहने का मौक़ा दे दिया है कि आने वाले दिन सुनहरे होने वाले हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम हुसैन को 30 दिन के भीतर फाँसी26 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम को साल के अंत तक सज़ा'08 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में बम धमाका, 17 लोग मारे गए 07 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अरब मीडिया में फ़ैसले की आलोचना'06 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन: बिना पटकथा का शो-मैन05 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन को मौत की सज़ा05 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन: ज़िंदगी का सफ़र05 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ के लिए मील का पत्थर: बुश05 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||