|
बग़दाद में बम धमाका, 17 लोग मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद के एक कॉफ़ी हाउस में हुए बम धमाके में कम से कम 17 लोग मारे गए हैं और 16 घायल हो गए हैं. धमाका उत्तरी बग़दाद के शिया बहुल इलाक़े में हुआ. ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि धमाका मॉर्टार हमले के कारण हुआ या फिर किसी आत्मघाती हमलावर ने किया. इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को दुजैल नरसंहार मामले में मृत्युदंड सुनाए जाने के बाद ये राजधानी बग़दाद में होने वाला सबसे भयावह हमला है. सद्दाम हुसैन पर शिया बहुल दुजैल शहर में 148 लोगों को जान से मार देने का आरोप लगा था. ये नरसंहार 1982 में सद्दाम हुसैन पर हुए एक जानलेवा हमले के बाद हुआ था. रविवार को सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ चले मुकदमे में फ़ैसला सुनाए जाने से पहले बग़दाद में कर्फ़्यू लगा दिया गया था जो मंगलवार को उठाया गया. इससे पहले राजधानी बग़दाद के ही सुन्नी बहुल इलाक़े में हुए एक मॉर्टार हमले में कम से कम पाँच लोग मारे गए और 26 घायल हो गए. |
इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम हुसैन को मौत की सज़ा05 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम की सज़ा पर मिली-जुली प्रतिक्रिया05 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन को मौत की सज़ा05 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||