BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 05 नवंबर, 2006 को 09:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सद्दाम हुसैन को मौत की सज़ा
सद्दाम
सद्दाम हुसैन को फाँसी दी जाएगी
इराक़ में पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ दुजैल नरसंहार मामले में रविवार को फ़ैसला सुनाते हुए अदालत ने उन्हें मौत की सज़ा दी है. सद्दाम हुसैन को फाँसी दी जाएगी.

सद्दाम को जब फाँसी सुनाई गई तो वो ज़ोर-ज़ोर से अल्लाह-हु-अकबर और इराक़ ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे थे.

अदालत ने सद्दाम हुसैन के सौतेले भाई बरज़ान इब्राहीम अल तिक्रिती को भी मौत की सज़ा सुना दी है.

इसी मामले इराक़ के पूर्व उप राष्ट्रपति ताहा यासीन रमज़ान को आजीवन कारावास और बाथ पार्टी के तीन अधिकारियों को 15 साल कैद की सजा सुनाई गई है जबकि एक को बरी कर दिया गया.

सद्दाम के शासनकाल में मुख्य न्यायाधीश रहे अवद हमीद अल-बंदेर को भी मौत की सज़ा दी गई है.

इस मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए राजधानी बग़दाद और आसपास के तीन अन्य प्रांतों दियाला, सलाहुद्दीन और अनबार में 12 घंटे के लिए कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला किया गया है.

इस बीच इराक़ी रक्षा मंत्रालय ने सभी सैनिकों की छुट्टियाँ रद्द कर दी हैं.

सद्दाम हुसैन और अन्य अभियुक्तों पर दुजैल गाँव में 148 लोगों की हत्या का आरोप है. ये घटना 1982 की है. अगर उन्हें इस मामले में दोषी ठहराया गया तो उन्हें मौत की सज़ा सुनाई जा सकती है.

वैसे सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ दुजैल नरसंहार के अलावा भी कई मामलों में मुक़दमा चल रहा है.

हिंसा की आशंका

फ़ैसला आने से पहले ही सद्दाम हुसैन के समर्थकों ने चेतावनी दी थी कि अगर पूर्व राष्ट्रपति को मौत की सज़ा सुनाई गई तो देश में और हिंसा होगी.

प्रधानमंत्री मलिकी
प्रधानमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है

बग़दाद स्थित बीबीसी संवाददाता ह्यूज साइक्स का कहना है कि सद्दाम हुसैन के गृह प्रांत सलाहुद्दीन और अनबार में हिंसक प्रतिक्रिया से कोई आश्चर्य नहीं होगा.

सद्दाम हुसैन के शासनकाल के कई पूर्व पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ सैनिक अधिकारी और बाथ पार्टी के अधिकारी इन दोनों प्रांतों के दो प्रमुख शहरों फलूजा और रमादी में रहते हैं.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हो सकता है कि अन्य जगह सद्दाम के ख़िलाफ़ फ़ैसले पर ख़ुशी भी मनाई जाए क्योंकि सद्दाम हुसैन के दोनों बेटों के मारे जाने पर कई जगह ख़ुशियाँ मनाई गई थी.

इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी मलिकी ने टेलीविज़न पर दिए गए संबोधन में देशवासियों से शांत रहने की अपील की है.

सद्दाम हुसैन'सद्दाम ने गुनाह क़बूला'
इराक़ी राष्ट्रपति का दावा है कि सद्दाम हुसैन ने अपना गुनाह क़बूल कर लिया है.
सद्दाम हुसैनसद्दाम हुसैन की चिट्ठी
एक चिट्ठी में सद्दाम हुसैन ने देश के लिए अपने बलिदान की बात लिखी है.
सद्दाम हुसैनसद्दाम हुसैन की दिनचर्या
किसी गुप्त जगह क़ैद सद्दाम हुसैन की दिनचर्या आप भी जानना तो चाहेंगे ही.
सद्दाम हुसैन की प्रतिमासद्दाम हुसैन के बाद...
सद्दाम हुसैन के बाद के इराक़ के महत्वपूर्ण पड़ावों पर एक नज़र.
सद्दाम हुसैनसद्दाम की दिनचर्या
सद्दाम हुसैन जेल में रहते हुए शायरी करने लगे हैं. उनकी एक कविता बुश पर है.
इससे जुड़ी ख़बरें
बुश प्रशासन की नीतियों पर विवाद
10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>