BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 26 दिसंबर, 2006 को 17:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सद्दाम हुसैन को 30 दिन के भीतर फाँसी
सद्दाम
आगे अपील का कोई प्रावधान नहीं है और फांसी 30 दिन के भीतर ही दी जानी है
इराक़ में अपील सुनने वाली अदालत ने आदेश सुनाया है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन मानवता के ख़िलाफ़ अपराध करने के दोषी हैं और उन्हें मौत की सज़ा दी जाएगी.

पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को एक इराक़ी अदालत ने पाँच नवंबर को मौत की सज़ा सुनाई थी जिसके ख़िलाफ़ उनकी ये अपील ख़ारिज कर दी गई है.

इसके बाद इराक़ी क़ानून के तहत आगे अपील करने का प्रावधान नहीं है और तीस दिन के भीतर इस आदेश का पालन करना अनिवार्य है.

अपील जज आरिफ़ शाहीन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "तीस दिन की समयसीमा आगे नहीं बढ़ाई जा सकती. कल (यानि बुधवार) से किसी भी समय इस आदेश का पालन हो सकता है."

महत्वपूर्ण है कि अपील कोर्ट के फ़ैसले की राष्ट्रपति जलाल तालाबानी ने पुष्टि करनी है लेकिन अपील कोर्ट के जज का कहना था कि सद्दाम हुसैन की सज़ा घटाई नहीं जा सकती.

भारत की प्रतिक्रिया

भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि उसे उम्मीद है कि पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को फाँसी की सज़ा नहीं दी जाएगी.

 हमें उम्मीद है कि पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को फाँसी की सज़ा नहीं दी जाएगी और उनकी ज़िंदगी बख़्श दी जाएगी

भारत सरकार ने ये भी उम्मीद जताई है कि उनकी ज़िंदगी बख़्श दी जाएगी.

भारत सरकार ने अपने बयान में ये भी कहा है कि उसे उम्मीद है कि ऐसे कोई कदम नहीं उठाए जाएँगे जिनसे इराक़ में आपसी मैत्री की प्रक्रिया में बाधा आए और वहाँ शांति कायम करने में और देर हो.

शियाओं की हत्या का मामला

सद्दान के दो सहयोगियों की अपील भी ख़ारिज कर दी गई है. ये हैं बर्ज़ान अल-तिकरिती और अवाद अल-बांदार.

इन तीनों को 1982 में दुजैल नरसंहार के मामले में फाँसी की सज़ा सुनाई थी. उस नरसंहार में 148 शिया मारे गए थे.

 तीस दिन की समयसीमा आगे नहीं बढ़ाई जा सकती. कल (यानि बुधवार) से किसी भी समय इस आदेश का पालन हो सकता है
अपील जज

शियाओं को निशाना तब बनाया गया था जब सद्दाम हुसैन पर 1982 में जनालेवा हमले की कोशिश हुई थी.

सद्दाम हुसैन के वकील ख़ालील अल-दुलैमी का कहना था कि सद्दाम को मौत की सज़ा देन से इराक़ में सांप्रदायिक हिंसा और बढ़ेगी.

उनका कहना था, "हमें आश्चर्य नहीं हुआ है. हमें पूरा यकीन हो गया है कि ये 100 प्रतिशत राजनीतिक मुकदमा था."

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ये माना जा रहा है कि सद्दाम और उनके सहयोगियों को फाँसी अज्ञात समय और जगह पर दी जाएगी.

उनका कहना है कि हो सकता है कि फाँसी दिए जाने के बाद ही पता चले कि ऐसा हो गया है.

उनके अनुसार सद्दाम को फाँसी देने से उनके समर्थकों में रोष भरी प्रतिक्रिया हो सकती है.

सद्दाम के ख़िलाफ़ कुछ अन्य मामले भी चल रहे हैं.

सद्दाम हुसैनसद्दाम का सफ़र
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन की ज़िंदगी के अहम पड़ावों पर एक नज़र.
सद्दामबिना पटकथा का शोमैन
सद्दाम हुसैन ने अदालत पर हावी होने की कोशिश की लेकिन वे नाकाम ही रहें.
सद्दाम हुसैनसद्दाम के पक्ष में प्रदर्शन
सद्दाम हुसैन के पक्ष में देश-विदेश में प्रदर्शन.
सद्दाम हुसैनवीडियोः सद्दाम मुक़दमा
सद्दाम हुसैन ने अदालत में बुश विरोधी नारे लगाए. देखिए कार्रवाई का वीडियो.
इससे जुड़ी ख़बरें
सद्दाम हुसैन: ज़िंदगी का सफ़र
05 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>