BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 04 नवंबर, 2006 को 18:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मलिकी ने सद्दाम के अपराधों की निंदा की
नूरी मलिकी
नूरी मलिकी ने शांति की अपील की है
रविवार को संभावित अदालती फ़ैसले से पहले इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी मलिकी ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि सद्दाम हुसैन को 'इराक़ी जनता के ख़िलाफ़ अपराधों के लिए' समुचित सज़ा मिलेगी.

टेलीविज़न पर दिए गए राष्ट्र के नाम संदेश में नूरी मलिकी ने इराक़ी जनता से शांति बनाए रखने की अपील भी की है.

इस बीच सैनिकों और सैन्य अधिकारियों के अवकाश रद्द कर उन्हें काम पर बुला लिया गया है.

उधर सद्दाम हुसैन के समर्थकों ने धमकी दी है कि यदि सद्दाम हुसैन को मौत की सज़ा दी गई तो वे और हिंसा फ़ैलाएँगे.

इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति और अन्य अभियुक्तों के ख़िलाफ़ आरोप हैं कि 1982 में सद्दाम हुसैन पर जानलेवा हमलों के बाद उन्होंने दुलैज गाँव में 148 शियाओं को मौत के घाट उतार दिया था.

अगर उन्हें इस मामले में दोषी ठहराया गया तो उन्हें मौत की सज़ा सुनाई जा सकती है.

सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ दुजैल नरसंहार के अलावा भी कई मामलों में मुक़दमा चल रहा है.

अदालत का फ़ैसला ऐसे समय पर आने वाला है जब इराक़ में हिंसा की घटनाओं में तेज़ी आई है और पिछले 36 घंटों में राजधानी बग़दाद में 83 नागरिकों की लाशें मिली हैं.

इस फ़ैसले की संवेदनशीलता को देखते हुए इराक़ में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राजधानी बग़दाद और तीन अन्य प्रांतों दियाला, सलाहुद्दीन और अनबार में कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला किया गया है.

रविवार सुबह से इन जगहों में कर्फ़्यू लगा दिया जाएगा. जो 12 घंटे तक चलेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>