|
मलिकी ने सद्दाम के अपराधों की निंदा की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रविवार को संभावित अदालती फ़ैसले से पहले इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी मलिकी ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि सद्दाम हुसैन को 'इराक़ी जनता के ख़िलाफ़ अपराधों के लिए' समुचित सज़ा मिलेगी. टेलीविज़न पर दिए गए राष्ट्र के नाम संदेश में नूरी मलिकी ने इराक़ी जनता से शांति बनाए रखने की अपील भी की है. इस बीच सैनिकों और सैन्य अधिकारियों के अवकाश रद्द कर उन्हें काम पर बुला लिया गया है. उधर सद्दाम हुसैन के समर्थकों ने धमकी दी है कि यदि सद्दाम हुसैन को मौत की सज़ा दी गई तो वे और हिंसा फ़ैलाएँगे. इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति और अन्य अभियुक्तों के ख़िलाफ़ आरोप हैं कि 1982 में सद्दाम हुसैन पर जानलेवा हमलों के बाद उन्होंने दुलैज गाँव में 148 शियाओं को मौत के घाट उतार दिया था. अगर उन्हें इस मामले में दोषी ठहराया गया तो उन्हें मौत की सज़ा सुनाई जा सकती है. सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ दुजैल नरसंहार के अलावा भी कई मामलों में मुक़दमा चल रहा है. अदालत का फ़ैसला ऐसे समय पर आने वाला है जब इराक़ में हिंसा की घटनाओं में तेज़ी आई है और पिछले 36 घंटों में राजधानी बग़दाद में 83 नागरिकों की लाशें मिली हैं. इस फ़ैसले की संवेदनशीलता को देखते हुए इराक़ में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राजधानी बग़दाद और तीन अन्य प्रांतों दियाला, सलाहुद्दीन और अनबार में कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला किया गया है. रविवार सुबह से इन जगहों में कर्फ़्यू लगा दिया जाएगा. जो 12 घंटे तक चलेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम पर फ़ैसले से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था04 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम के फ़ैसले से पहले सैनिकों की छुट्टी रद्द04 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में 83 नागरिकों के शव मिले03 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बम की जानकारी देने वाली वेबसाइट बंद03 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में 56 नागरिकों के शव मिले03 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना हथियारबंद अवैध लड़ाकों पर सख़्ती होगी25 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना मैं भी इराक़ की स्थिति से संतुष्ट नहीं: बुश25 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना मुख्य न्यायाधीश के रिश्तेदार की हत्या29 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||