BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 04 नवंबर, 2006 को 15:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सद्दाम पर फ़ैसले से पहले कड़ी सुरक्षा
बग़दाद
राजधानी बग़दाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है
इराक़ में पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ पहले मुक़दमे में फ़ैसला आने से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दुजैल नरसंहार के मामले में रविवार को फ़ैसला सुनाया जाएगा.

इस फ़ैसले की संवेदनशीलता को देखते हुए इराक़ में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राजधानी बग़दाद और तीन अन्य प्रांतों दियाला, सलाहुद्दीन और अनबार में कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला किया गया है.

रविवार सुबह से इन जगहों में कर्फ़्यू लगा दिया जाएगा. जो 12 घंटे तक चलेगा. इराक़ी रक्षा मंत्रालय ने सभी सैनिकों की छुट्टियाँ रद्द कर दी हैं.

सद्दाम हुसैन पर दुजैल गाँव में 148 लोगों की हत्या का आरोप है. ये घटना 1982 की है. अगर उन्हें इस मामले में दोषी ठहराया गया तो उन्हें मौत की सज़ा सुनाई जा सकती है.

सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ दुजैल नरसंहार के अलावा भी कई मामलों में मुक़दमा चल रहा है.

चेतावनी

सद्दाम हुसैन के समर्थकों ने चेतावनी दी है कि अगर पूर्व राष्ट्रपति को मौत की सज़ा सुनाई गई तो देश में और हिंसा होगी.

अदालत में कई बार सद्दाम नाराज़ हुए हैं

बग़दाद स्थित बीबीसी संवाददाता ह्यूज साइक्स का कहना है कि सद्दाम हुसैन के गृह प्रांत सलाहुद्दीन और अनबार में हिंसक प्रतिक्रिया से कोई आश्चर्य नहीं होगा.

सद्दाम हुसैन के शासनकाल के कई पूर्व पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ सैनिक अधिकारी और बाथ पार्टी के अधिकारी इन दोनों प्रांतों के दो प्रमुख शहरों फलूजा और रमादी में रहते हैं.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हो सकता है कि अन्य जगह सद्दाम के ख़िलाफ़ फ़ैसले पर ख़ुशी भी मनाई जाए क्योंकि सद्दाम हुसैन के दोनों बेटों के मारे जाने पर कई जगह ख़ुशियाँ मनाई गई थी.

सद्दाम हुसैन के बचाव पक्ष के एक वकील नजीन अल नूएमी ने अल जज़ीरा टीवी को बताया कि जिस तरह देश में माहौल है, उससे तो यही लगता है कि मौत की सज़ा सुनाई जाने वाली है.

लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर ऐसा हुआ तो वे फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगे. नूएमी ने कहा, "हम जानते हैं कि हमारे साथ क्या होने जा रहा है. फिर भी हम फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगे. हालाँकि उसमें कोई बदलाव नहीं आएगा."

सद्दाम हुसैन'सद्दाम ने गुनाह क़बूला'
इराक़ी राष्ट्रपति का दावा है कि सद्दाम हुसैन ने अपना गुनाह क़बूल कर लिया है.
सद्दाम हुसैनसद्दाम हुसैन की चिट्ठी
एक चिट्ठी में सद्दाम हुसैन ने देश के लिए अपने बलिदान की बात लिखी है.
सद्दाम हुसैनसद्दाम हुसैन की दिनचर्या
किसी गुप्त जगह क़ैद सद्दाम हुसैन की दिनचर्या आप भी जानना तो चाहेंगे ही.
सद्दाम हुसैन की प्रतिमासद्दाम हुसैन के बाद...
सद्दाम हुसैन के बाद के इराक़ के महत्वपूर्ण पड़ावों पर एक नज़र.
सद्दाम हुसैनसद्दाम की दिनचर्या
सद्दाम हुसैन जेल में रहते हुए शायरी करने लगे हैं. उनकी एक कविता बुश पर है.
इससे जुड़ी ख़बरें
बुश प्रशासन की नीतियों पर विवाद
10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>