|
सद्दाम पर फ़ैसले से पहले कड़ी सुरक्षा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ पहले मुक़दमे में फ़ैसला आने से पहले कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दुजैल नरसंहार के मामले में रविवार को फ़ैसला सुनाया जाएगा. इस फ़ैसले की संवेदनशीलता को देखते हुए इराक़ में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. राजधानी बग़दाद और तीन अन्य प्रांतों दियाला, सलाहुद्दीन और अनबार में कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला किया गया है. रविवार सुबह से इन जगहों में कर्फ़्यू लगा दिया जाएगा. जो 12 घंटे तक चलेगा. इराक़ी रक्षा मंत्रालय ने सभी सैनिकों की छुट्टियाँ रद्द कर दी हैं. सद्दाम हुसैन पर दुजैल गाँव में 148 लोगों की हत्या का आरोप है. ये घटना 1982 की है. अगर उन्हें इस मामले में दोषी ठहराया गया तो उन्हें मौत की सज़ा सुनाई जा सकती है. सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ दुजैल नरसंहार के अलावा भी कई मामलों में मुक़दमा चल रहा है. चेतावनी सद्दाम हुसैन के समर्थकों ने चेतावनी दी है कि अगर पूर्व राष्ट्रपति को मौत की सज़ा सुनाई गई तो देश में और हिंसा होगी.
बग़दाद स्थित बीबीसी संवाददाता ह्यूज साइक्स का कहना है कि सद्दाम हुसैन के गृह प्रांत सलाहुद्दीन और अनबार में हिंसक प्रतिक्रिया से कोई आश्चर्य नहीं होगा. सद्दाम हुसैन के शासनकाल के कई पूर्व पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ सैनिक अधिकारी और बाथ पार्टी के अधिकारी इन दोनों प्रांतों के दो प्रमुख शहरों फलूजा और रमादी में रहते हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हो सकता है कि अन्य जगह सद्दाम के ख़िलाफ़ फ़ैसले पर ख़ुशी भी मनाई जाए क्योंकि सद्दाम हुसैन के दोनों बेटों के मारे जाने पर कई जगह ख़ुशियाँ मनाई गई थी. सद्दाम हुसैन के बचाव पक्ष के एक वकील नजीन अल नूएमी ने अल जज़ीरा टीवी को बताया कि जिस तरह देश में माहौल है, उससे तो यही लगता है कि मौत की सज़ा सुनाई जाने वाली है. लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि अगर ऐसा हुआ तो वे फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगे. नूएमी ने कहा, "हम जानते हैं कि हमारे साथ क्या होने जा रहा है. फिर भी हम फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील करेंगे. हालाँकि उसमें कोई बदलाव नहीं आएगा." |
इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में 83 नागरिकों के शव मिले03 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बुश प्रशासन की नीतियों पर विवाद10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन पर नए मुक़दमे की सुनवाई21 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन की भूख हड़ताल ख़त्म21 जून, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन को मृत्युदंड देने की मांग19 जून, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||