|
बम की जानकारी देने वाली वेबसाइट बंद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सरकार ने अपनी उस वेबसाइट को बंद करने का फ़ैसला किया है जिसमें परमाणु बम बनाने की विधि को विस्तार से समझाया गया था. वैसे यह वेबसाइट इसलिए तैयार की गई थी कि इसमें इराक़ पर अमरीकी हमले के दौरान जब्त किए गए दस्तोवेज़ों का प्रकाशन किया जाए. न्यूयॉर्क टाइम्स ने ख़बर प्रकाशित की थी कि हथियार विशेषज्ञ और हथियारों पर नियंत्रण के लिए ज़िम्मेदार अधिकारी इस वेबसाइट पर प्रकाशित जानकारियों पर चिंतित हैं क्योंकि इसमें परमाणु बम बनाने की विधि बताई गई है. अख़बार ने एक राजनयिक के हवाले से कहा है कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) इस बात से चिंतित है कि ऐसी जानकारियों का सार्वजनिक रुप से प्रकाशन कर दिया गया. ख़बरों में कहा गया है कि आईएईए की ओर से अमरीकी अधिकारियों से इसकी गोपनीय शिकायत भी की गई थी. अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी के निदेशक जॉन निग्रोपोंटे के प्रवक्ता ने कहा है कि इस वेबसाइट का फिर से प्रकाशन शुरु करने से पहले इसकी सावधानीपूर्वक जाँच की जाएगी. एक और मामला इसके अलावा अमरीकी प्रशासन को परेशान करने वाला एक और मामला सामने आया है. अब पता चला है कि अमरीकी राष्ट्रपति ने हाल ही में जिस विधेयक पर हस्ताक्षर किए थे, उसमें एक उपबंध यह भी है कि इराक़ में पुनर्निर्माण से जुड़े विशेष महानिरीक्षक का कार्यालय अक्तूबर 2007 से बंद कर दिया जाएगा. इस ओर अब तक सरकार का ध्यान नहीं गया था. विशेष महानिरीक्षक की नियुक्ति इराक़ में पुनर्निर्माण के काम में लगे ठेकेदारों की धोखाधड़ी रोकने के लिए की गई थी. महानिरीक्षक कार्यालय ने इस दौरान अपव्यय और घोटाले के कई बड़े मामले उजागर किए हैं. पता चला है कि यह उपबंध रिपब्लिकन पार्टी के एक सांसद ने जुड़वाया था लेकिन अब दोनों ही पार्टियों के सांसद कह रहे हैं कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में 56 नागरिकों के शव मिले03 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी कंपनी इराक़ में काम बंद करेगी02 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ नीति के बचाव की क़वायद25 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना मैं भी इराक़ की स्थिति से संतुष्ट नहीं: बुश25 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में शांति बहाली की नई योजना'22 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में अमरीका अहंकारी और मूर्ख'22 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||