|
इराक़ नीति के बचाव की क़वायद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी प्रशासन इराक़ और अमरीका में चलाए जा रहे एक प्रचार अभियान के तहत लोगों को यह विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहा है कि राष्ट्रपति बुश की इराक़ नीति सही दिशा में जा रही है. अमरीकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की इराक़ नीति सफल होगी. इनमें रक्षा मंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड भी शामिल हैं. इराक़ में अमरीका के राजदूत ज़ल्मे ख़लीलज़ाद ने कहा है कि जातीय हिंसा के बावजूद इराक़ में तय समयसीमा के अंदर स्थायित्व लाया जा सकता है. वहीं अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन सेना के कमांडर जनरल जॉर्ज केसी ने विश्वास जताया है कि इराक़ी सेना 18 महीनों के भीतर सुरक्षा का ज़िम्मा ले लेगी. उन्होंने कहा कि इराक़ी सेना लगभग 75 फ़ीसदी तैयार है. अमरीका में ये बयान ऐसे समय आए हैं जब इराक़ में अमरीकी नीति को लेकर बहस तेज़ हो गई है. नीति पर सवाल इस वर्ष सिर्फ़ अक्टूबर महीने में ही 90 अमरीकी सैनिक इराक़ में मारे जा चुके हैं जो नवंबर 2004 के बाद से एक महीने में हताहतों की सबसे ज़्यादा संख्या है. ज़ल्मे ख़लीलज़ाद ने कहा कि इराक़ में हाल के दिनों में हुई हिंसा के बाद कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या अमरीका वहाँ सफल हो पाएगा. उन्होंने कहा कि पूरी प्रकिया का जो परिणाम होगा उसका असर 'दुनिया के सुरक्षा परिदृश्य' पर पड़ेगा. इसके पहले रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा था कि इराक़ में हम अराजकता की कगार पर हैं और वर्तमान योजना कारगर साबित नहीं हो रही है. उनका कहना था कि इसके लिए अमरीकी और इराक़ी अधिकारियों को ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अमरीकी प्रशासन को यह लग रहा है कि अगले महीने होनेवाले कांग्रेस के चुनावों से पहले इतना सब कुछ कहने से रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं को कुछ सुकून मिलेगा. साथ ही पार्टी के समर्थकों को ये विश्वास दिलाया जा सकेगा कि इराक़ अभी हाथ से नहीं गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्रिटेन इराक़ में हिम्मत नहीं हारेगा: ब्लेयर23 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी अधिकारी ने माफ़ी माँगी23 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा रोकने के प्रयास तेज़23 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में रणनीति बदलते रहे हैं: जॉर्ज बुश21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा, 17 की मौत21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ पर सीरिया सहयोग दे सकता है'18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में 10 अमरीकी सैनिकों की मौत18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर मुक़दमा चलेगा19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||