BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 25 अक्तूबर, 2006 को 03:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इराक़ नीति के बचाव की क़वायद
इराक़ में अमरीकी सैनिक
इराक़ में बड़ी संख्या में अमरीकी सैनिकों के हताहत होने से सवाल उठ खड़े हुए हैं
अमरीकी प्रशासन इराक़ और अमरीका में चलाए जा रहे एक प्रचार अभियान के तहत लोगों को यह विश्वास दिलाने की कोशिश कर रहा है कि राष्ट्रपति बुश की इराक़ नीति सही दिशा में जा रही है.

अमरीकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति जॉर्ज बुश की इराक़ नीति सफल होगी. इनमें रक्षा मंत्री डोनल्ड रम्सफ़ेल्ड भी शामिल हैं.

इराक़ में अमरीका के राजदूत ज़ल्मे ख़लीलज़ाद ने कहा है कि जातीय हिंसा के बावजूद इराक़ में तय समयसीमा के अंदर स्थायित्व लाया जा सकता है.

 जातीय हिंसा के बावजूद इराक़ में तय समयसीमा के अंदर स्थायित्व लाया जा सकता है.
ज़ल्मे ख़लीलज़ाद, इराक़ में अमरीकी राजदूत

वहीं अमरीकी नेतृत्व वाले गठबंधन सेना के कमांडर जनरल जॉर्ज केसी ने विश्वास जताया है कि इराक़ी सेना 18 महीनों के भीतर सुरक्षा का ज़िम्मा ले लेगी. उन्होंने कहा कि इराक़ी सेना लगभग 75 फ़ीसदी तैयार है.

अमरीका में ये बयान ऐसे समय आए हैं जब इराक़ में अमरीकी नीति को लेकर बहस तेज़ हो गई है.

नीति पर सवाल

इस वर्ष सिर्फ़ अक्टूबर महीने में ही 90 अमरीकी सैनिक इराक़ में मारे जा चुके हैं जो नवंबर 2004 के बाद से एक महीने में हताहतों की सबसे ज़्यादा संख्या है.

 इराक़ में हम अराजकता की कगार पर हैं और वर्तमान योजना कारगर साबित नहीं हो रही है.
लिंडसे ग्राहम, रिपब्लिकन पार्टी के नेता

ज़ल्मे ख़लीलज़ाद ने कहा कि इराक़ में हाल के दिनों में हुई हिंसा के बाद कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या अमरीका वहाँ सफल हो पाएगा.

उन्होंने कहा कि पूरी प्रकिया का जो परिणाम होगा उसका असर 'दुनिया के सुरक्षा परिदृश्य' पर पड़ेगा.

इसके पहले रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा था कि इराक़ में हम अराजकता की कगार पर हैं और वर्तमान योजना कारगर साबित नहीं हो रही है.

उनका कहना था कि इसके लिए अमरीकी और इराक़ी अधिकारियों को ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अमरीकी प्रशासन को यह लग रहा है कि अगले महीने होनेवाले कांग्रेस के चुनावों से पहले इतना सब कुछ कहने से रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं को कुछ सुकून मिलेगा.

साथ ही पार्टी के समर्थकों को ये विश्वास दिलाया जा सकेगा कि इराक़ अभी हाथ से नहीं गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
अमरीकी अधिकारी ने माफ़ी माँगी
23 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
इराक़ में हिंसा, 17 की मौत
21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
'इराक़ पर सीरिया सहयोग दे सकता है'
18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
इराक़ में 10 अमरीकी सैनिकों की मौत
18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
अमरीकी सैनिकों पर मुक़दमा चलेगा
19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>