|
'इराक़ में शांति बहाली की नई योजना' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक रिपोर्ट के मुताबिक बुश प्रशासन इराक़ में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने की योजना बना रहा है. इस योजना को निश्चित समयसीमा के भीतर लागू किया जाएगा. ग़ौरतलब है कि इराक़ में हिंसा की घटनाएँ तेज़ी से बढ़ रही हैं और बुश प्रशासन पर इसे रोकने का दबाव बढ़ रहा है. अमरीकी अख़बार न्यूयॉर्क टाइम्स ने रक्षा मंत्रालय पेंटागन के सूत्रों के हवाले से कहा है कि प्रस्तावित योजना के तहत इराक़ी सरकार के लिए कई लक्ष्य निर्धारित किए जाएँगे. इनमें जातीय आधार पर हिंसा फैला रहे संगठनों को निरस्त्र करना शामिल है. इससे इराक़ में मौजूद अमरीकी सेना की भूमिका में कमी आएगी. अख़बार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक अग़र यह योजना कारगर नहीं हुई तो इराक़ में तैनात अमरीकी सेना की मौजूदा रणनीति को बदलने पर विचार हो सकता है. हालाँकि अमरीकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के प्रवक्ता निकोल गिलमार्ड ने कहा है कि न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट सही नहीं है. रणनीति इस बीच राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इराक़ में तैनात अमरीकी सेना के आला अधिकारियों से हिंसा में कमी लाने के उपायों पर चर्चा की है. उन्होंने कहा कि इराक़ में अमरीकी सेना की रणनीति में कुछ बदलाव हो सकते हैं लेकिन सेना की वापसी अभी नहीं होगी. वाशिंगटन स्थित बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अमरीकी संसद के मध्यावधि चुनावों से पहले सेना वापसी पर किसी तरह का फ़ैसला होने की उम्मीद नहीं है. जनमत सर्वेक्षणों की माने तो अमरीका की इराक़ नीति चुनाव का मुख्य मुद्दा होगा और इसमें बुश की रिपब्लिकन पार्टी को हार का मुँह देखना पड़ सकता है. अगले महीने होने वाले चुनाव से पहले हुए ताज़ा सर्वेक्षण के अनुसार एक तिहाई अमरीकी मानते हैं कि इराक़ में अमरीका की हार हो रही है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में रणनीति बदलते रहे हैं: जॉर्ज बुश21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा, 17 की मौत21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ पर सीरिया सहयोग दे सकता है'18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में 10 अमरीकी सैनिकों की मौत18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर मुक़दमा चलेगा19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना तालाबानी पड़ोसियों का सहयोग चाहते हैं17 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना विद्राहियों को ख़त्म करेंगे : मलिकी15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||