|
अमरीकी कंपनी इराक़ में काम बंद करेगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की बड़ी कंपनियों में शुमार बेकटेल ने इराक़ में अपना कामकाज समेटने का मन बना लिया है. बेकटेल कॉर्पोरेशन को इराक़ में पुनर्निमाण परियोजनाओं के बड़े ठेके मिले थे. लेकिन अब कंपनी का कहना है कि वो भविष्य में और ठेके नहीं लेने जा रही है. हालाँकि कंपनी ने जिन परियोजनाओं को हाथ में लिया था, वो पूरे हो चुके हैं. सुरक्षा बेकटेल का कहना है कि इराक़ में सुरक्षा के बदतर हालात को देखते हुए कमकाज करना मुश्किल है. पिछले तीन वर्षों के दौरान इराक़ में काम कर रहे बेकटेल के 52 कर्मचारियों की हत्या कर दी गई. कंपनी के अध्यक्ष क्लिफ़ मम ने कहा कि उन्होंने नहीं सोचा था कि इराक़ में इस स्थिति में काम करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इराक़ में क़ानून व्यवस्था की स्थिति ख़राब होती जा रही है जिससे दिल टूट गया है. ग़ौरतलब है कि इराक युद्ध के बाद पुनर्निमाण कार्यों के लिए अमरीकी कंपनियों को बेड़े ठेके मिले थे जिसको लेकर विवाद भी हुआ था. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में बम विस्फोट, 29 की मौत30 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में संघर्ष, 28 लोग मारे गए26 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना हथियारबंद अवैध लड़ाकों पर सख़्ती होगी25 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना मैं भी इराक़ की स्थिति से संतुष्ट नहीं: बुश25 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में सफलता हासिल करना संभव है'24 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा रोकने के प्रयास तेज़23 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||