|
इराक़ में बम विस्फोट, 29 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में हुए एक बम धमाके में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है और 50 से भी ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं. स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि यह विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और इस हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़ भी सकती है. यह धमाका राजधानी बग़दाद के भीड़भाड़ वाले सद्र शहर में हुआ. सद्र में अधिकतर शिया परिवार रहते हैं और इसे मुक़्तदा अल सद्र के गढ़ के तौर पर देखा जाता है. जानकारी के मुताबिक इस धमाके में मारे गए अधिकतर लोग मजदूरी करने वाले थे औऱ सुबह के वक्त काम पर जाने के लिए एक जगह पर इकट्ठा हुए थे. जिस जगह पर ये लोग इकट्ठा थे वहाँ एक कूड़ेदान में यह बम रखा गया था. हालांकि अभी तक इस बात के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि इस धमाके के लिए कौन ज़िम्मेदार हैं पर संवाददाताऔं के अनुसार इसके पीछे सुन्नी चरमपंथियों का हाथ हो सकता है. फिलहाल सद्र शहर को अमरीकी सैनिकों ने घेर रखा है और वे वहाँ अपने एक अपहृत सैनिक को खोजने में लगे हैं. ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में इराक़ में शिया और सुन्नी समुदाय के लोगों के बीच हुई हिंसा में सैकड़ों लोग मारे जा चुके हैं. अमरीकी सेना को भी इस स्थिति से निपटने के लिए कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. पिछले एक महीने के संघर्ष के दौरान अमरीका के लगभग 100 सैनिक मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'इराक़ में 17 चरमपंथी मारे गए'29 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना हथियारबंद अवैध लड़ाकों पर सख़्ती होगी25 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ नीति के बचाव की क़वायद25 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में सफलता हासिल करना संभव है'24 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन इराक़ में हिम्मत नहीं हारेगा: ब्लेयर23 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में अमरीका अहंकारी और मूर्ख'22 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में रणनीति बदलते रहे हैं: जॉर्ज बुश21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'बग़दाद में अमरीका को मिली नाकामी'20 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||