|
'बग़दाद में अमरीका को मिली नाकामी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सेना ने स्वीकार किया है कि इराक़ की राजधानी बग़दाद में दो महीने से चल रहा सुरक्षा अभियान विफल रहा है. पिछले दो महीने से अमरीकी सेना बग़दाद में हिंसा पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. 'ऑपरेशन टुगेदर फॉर्वर्ड' के नाम से चलाए जा रहे इस अभियान के तहत इराक़ के दूसरे हिस्सों में तैनात अमरीकी सैनिकों को भी बग़दाद बुलाया गया था. अमरीकी सेना के मुख्य प्रवक्ता जनरल विलियम कॉल्डवेल ने कहा है कि हिंसा में कमी आने के बजाए पिछले तीन हफ़्तों के दौरान हमलों में 20 फ़ीसदी से ज़्यादा बढ़ोत्तरी हुई है. यह आँकड़ा मुसलमानों के पवित्र त्योहार रमज़ान शुरू होने के बाद का है. पुनर्विचार जनरल कॉल्डवेल का कहना है कि बदले हालात में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की जा रही है और इसमें इराक़ी सरकार का सहयोग लिया जा रहा है. इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान इराक़ के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा में 50 से अधिक लोग मारे गए हैं. बग़दाद में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जिन इलाक़ों में अमरीकी सेना की फिर से तैनाती की गई है, वहाँ हमले और तेज़ हुए हैं. ग़ौरतलब है कि अमरीकी संसद के नवंबर में संभावित चुनावों से ठीक पहले ये हिंसा बढ़ी है. अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी के नेता वेन गिलक्रिस्ट का कहना है कि चुनाव के दौरान इराक़ एक मुख्य मुद्दा रहेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में कई धमाके, 50 की मौत 19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ पर सीरिया सहयोग दे सकता है'18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में 10 अमरीकी सैनिकों की मौत18 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीकी सैनिकों पर मुक़दमा चलेगा19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना विद्राहियों को ख़त्म करेंगे : मलिकी15 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ब्रितानी जनरल अपने बयान पर अटल13 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ से ब्रितानी सेना वापस लौटे'12 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में मृतक संख्या 'साढ़े छह लाख'11 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||