|
'इराक़ में 17 चरमपंथी मारे गए' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में अमरीका और इराक़ी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने उत्तरी इराक़ में अपनी एक ताज़ा कार्रवाई में कम से कम 17 चरमपंथियों को मार दिया है. यह कार्रवाई राजधानी बग़दाद से क़रीब 80 किलोमीटर उत्तर में बलाद के इलाक़े में हुई. अमरीकी सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि उनके एक सैन्य दस्ते पर चरमपंथियों की ओर से दो बार हमला किया गया. बयान के मुताबिक़ अमरीकी दस्ता इराक़ी पुलिस के जवानों को बलाद तक सुरक्षित पहुँचाने के लिए उनके साथ जा रहा था जब उनपर यह हमला किया गया. जवाबी कार्रवाई इसके जवाब में कार्रवाई करते हुए अमरीका ने हवाई हमले किए जिसमें चार चरमपंथी मारे गए. अमरीकी सेना ने अपनी ओर से बाद में की गई कार्रवाई में 13 और चरमपंथियों के मारे जाने का दावा किया है. ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से इराक़ में शिया और सुन्नी समुदाय के बीच हिंसक झड़पों में तेज़ी आई है. इस संघर्ष के कारण पिछले एक महीने में अमरीकी सेना के 90 से भी अधिक सैनिक मारे जा चुके हैं. बलाद इस सामुदायिक हिंसा से प्रभावित क्षेत्र के बीच में स्थित है. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में संघर्ष, 28 लोग मारे गए26 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में हिंसा रोकने के प्रयास तेज़23 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन इराक़ में हिम्मत नहीं हारेगा: ब्लेयर23 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में शांति बहाली की नई योजना'22 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़ में अमरीका अहंकारी और मूर्ख'22 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ में रणनीति बदलते रहे हैं: जॉर्ज बुश21 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना 'इराक़-वियतनाम की तुलना हो सकती है'19 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||