|
बग़दाद में 56 नागरिकों के शव मिले | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ की राजधानी बग़दाद में पुलिस ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में शहर के अलग-अलग स्थानों से 56 लाशें मिली हैं. इनमें से कई लाशों पर चोट और प्रताड़ना के निशान हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इनमें से कुछ लोग जातीय हिंसा का शिकार हुए हैं जबकि अन्य लाशें उन लोगों की हैं जिन्हें फिरौती के लिए अगवा किया गया था. इन लाशों के मिलने के अलावा शुक्रवार को ही अमरीकी सेना ने दावा किया था कि उसने महमूदिया इलाक़े में 13 विद्रोहियों को मार डाला है. इससे पहले अमरीकी सेना ने स्वीकार किया था कि विद्रोहियों के हमलों में उसके पाँच सैनिक मारे गए हैं. इराक़ में बड़ी संख्या में लाशें बरामद होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं रह गई है लेकिन एक साथ 56 लाशों का बरामद होने से सनसनी फैल गई है. जिन लोगों की लाशें मिली हैं वे सभी पुरूष हैं और उनकी उम्र 20 से 45 वर्ष के बीच है, इनमें से ज़्यादातर लोगों के हाथ पीछे की तरफ़ बँधे हुए थे. संघर्ष बग़दाद से 30 किलोमीटर दूर महमूदिया में अमरीकी सेना ने ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर ज़ोरदार हमला बोला था. अमरीकी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि आठ लोग एक इमारत पर हुए हमले में मारे गए हैं जबकि बाक़ी के पाँच लोग उस वक़्त मारे गए जब वे भाग रहे थे. अमरीकी सेना का कहना है कि जो लोग मारे गए उनमें से एक व्यक्ति आत्मघाती हमलावर था जिसकी कमर पर विस्फोटक बंधा था. यह संघर्ष ऐसे समय पर हुआ है जबकि अमरीकी ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुख जॉन नेग्रोपॉन्ट बग़दाद में हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी से मुलाक़ात की है. | इससे जुड़ी ख़बरें बग़दाद में धमाका, 13 की मौत04 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ी शहर दीवानिया में ताज़ा संघर्ष08 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना किरकुक में कर्फ़्यू, बड़ा सैन्य अभियान07 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना अमरीका की इराक़ नीति पर पुनर्विचार07 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||