BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 03 नवंबर, 2006 को 16:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बग़दाद में 56 नागरिकों के शव मिले
बग़दाद में पहले भी बड़े पैमाने पर लाशें मिली हैं
इराक़ की राजधानी बग़दाद में पुलिस ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में शहर के अलग-अलग स्थानों से 56 लाशें मिली हैं.

इनमें से कई लाशों पर चोट और प्रताड़ना के निशान हैं.

अनुमान लगाया जा रहा है कि इनमें से कुछ लोग जातीय हिंसा का शिकार हुए हैं जबकि अन्य लाशें उन लोगों की हैं जिन्हें फिरौती के लिए अगवा किया गया था.

इन लाशों के मिलने के अलावा शुक्रवार को ही अमरीकी सेना ने दावा किया था कि उसने महमूदिया इलाक़े में 13 विद्रोहियों को मार डाला है.

इससे पहले अमरीकी सेना ने स्वीकार किया था कि विद्रोहियों के हमलों में उसके पाँच सैनिक मारे गए हैं.

इराक़ में बड़ी संख्या में लाशें बरामद होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं रह गई है लेकिन एक साथ 56 लाशों का बरामद होने से सनसनी फैल गई है.

जिन लोगों की लाशें मिली हैं वे सभी पुरूष हैं और उनकी उम्र 20 से 45 वर्ष के बीच है, इनमें से ज़्यादातर लोगों के हाथ पीछे की तरफ़ बँधे हुए थे.

संघर्ष

बग़दाद से 30 किलोमीटर दूर महमूदिया में अमरीकी सेना ने ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर ज़ोरदार हमला बोला था.

अमरीकी सेना के प्रवक्ता का कहना है कि आठ लोग एक इमारत पर हुए हमले में मारे गए हैं जबकि बाक़ी के पाँच लोग उस वक़्त मारे गए जब वे भाग रहे थे.

अमरीकी सेना का कहना है कि जो लोग मारे गए उनमें से एक व्यक्ति आत्मघाती हमलावर था जिसकी कमर पर विस्फोटक बंधा था.

यह संघर्ष ऐसे समय पर हुआ है जबकि अमरीकी ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुख जॉन नेग्रोपॉन्ट बग़दाद में हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी से मुलाक़ात की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बग़दाद में धमाका, 13 की मौत
04 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>