|
मुख्य न्यायाधीश के रिश्तेदार की हत्या | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ चल रहे मुकदमे की सुनवाई कर रहे मुख्य न्यायाधीश के एक करीबी रिश्तेदार की हत्या कर दी गई है. महत्वपूर्ण है कि इस मुकदमे के सिलसिले में नए मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति हाल ही में की गई थी जब पुराने न्यायाधीश पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए इराक़ी सरकार ने उन्हें हटा दिया था. पुलिस का कहना है कि नए न्यायाधीश की बहन के पति कादेम अब्दुल हुसैन की बग़दाद में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई जब वे गुरुवार शाम अपने वाहन में जा रहे थे. उन पर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलियाँ चलाईं. हुसैन का युवा पुत्र भी उस घटना में घायल हो गया. इससे पहले सद्दाम हुसैन का पक्ष रख रहे बचाव पक्ष के तीन वकीलों और उनके साथ इस मामले में अभियुक्त बनाए गए कुछ लोगों की हत्या की जा चुकी है. हाल में जज बदले जाने के बाद मकदमे में बचाव पक्ष के वकीलों की टीम के अध्यक्ष ने फैसला किया था कि वे अनिश्चितकाल के लिए न्यायालय का बहिष्कार करेंगे. सद्दाम हुसैन पर दुजैल कस्बे में 1982 में 148 शियाओं की हत्या समेत कई और आरोप हैं. लेकिन मुकदमे के दौरान पूर्व इराक़ी राष्ट्रपति ने आरोप लगाया था कि गवाहों को रिश्वत देकर और सिखा-पढ़ाकर न्यायालय में लाया जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें जज ने कहा, सद्दाम तानाशाह नहीं14 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना आतंकवादी हमलों का ख़तरा बरकरार-बुश12 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम के ख़िलाफ़ सुनवाई फिर शुरु11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना श्रद्धांजलि के लिए अस्थायी स्मारक09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग दिशाहीन हुई09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले का वीडियो09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||