|
श्रद्धांजलि के लिए अस्थायी स्मारक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में ग्यारह सितंबर के हमलों में ध्वस्त हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की जगह बनाए जाने वाले 'फ्रीडम टावर' का तो पाँच साल बाद भी अभी तक कहीं पता नहीं है. लेकिन अब यहाँ एक अस्थायी स्मारक खोल दिया गया है जहाँ हादसे में मरने वालों को श्रद्वांजलि दी जा सकती है. न्यूयॉर्क में ग्राउंड ज़ीरो के ठीक सामने एक इमारत जिसमें किराने की दुकान हुआ करती थी उसे ख़रीद कर ट्रीब्यूट सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. इस स्मारक का निर्माण ग्यारह सितंबर के हमलों से जुड़े परिवार जनों की संस्था सेप्टेंबर इलेवेंथ फ़ैमिलीज़ एसोसिएशन ने प्रशासन की मदद से किया है. इस श्रद्वांजलि स्मारक के उदघाटन के समय न्यूयॉर्क के गवर्नर जॉर्ज पटाकी और मेयर माइकल ब्लूमबर्ग के अलावा मरने वालों के बहुत से परिवारजन भी मौजूद थे. यादगार चीज़ें न्यूयॉर्क के गवर्नर जॉर्ज पटाकी का कहना था, "जब तक एक भव्य स्मारक नहीं बन जाता, यह ट्रीब्यूट सेंटर मरने वालों को श्रद्वांजलि देने के लिए आने वाले लाखों लोगों के लिए एक अस्थायी स्मारक का काम करेगा."
इस स्मारक में हमलों में ध्वस्त हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टॉवरों के चित्र हैं, उन लोगों के चित्र और आवाज़ें हैं जो टॉवरों में फंसे थे और बच गए. पाँच गैलरियों के इस स्मारक में एक दीवार पर ज़मीन से छत तक मरने वालों की वे तस्वीरें हैं जो हादसे के फ़ौरन बाद उनके घर वालों ने शहर भर में जगह-जगह लगा दी थी जिसमे यह आग्रह किया गया था कि अगर इन लोगों का पता चले तो फ़ोन करके बता दें. कुछ ऐसी चीज़े भी प्रदर्शित की जा रही हैं जो हमले के समय आम लोगों के इस्तेमाल की चीज़ें थीं जैसे महिलाओं की एक जोड़ी सैंडल, एक कंधे पर लटकाने वाला झोला, किसी का भगदड़ में छूटा चाभी का गुच्छा. किसी बच्चे का एक टेडी बेयर भी एक शोकेस में रखा गया है. और एक शीशे के खाने में हमले में मारे गए एक फ़ायर फ़ाईटर की फटी हुई वर्दी भी उस दिन हुए हमले की दास्तान कह रही थी. इनके अलावा बहुत से पहचान पत्र, क्रेडिट कार्ड और बटुए भी इस स्मारक का हिस्सा हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'भारत के प्रति पश्चिम की विचारधारा बदली' 09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना आतंकवाद पर यूरोपीय देशों की बैठक16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन में समन्वय आयोग बनाया24 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना आतंकवाद के ख़िलाफ जी आठ एकजुट18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना न्यूयॉर्क में 'आतंकवादी' साज़िश नाकाम07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लंदन:छापों के लिए पुलिस ने माफ़ी माँगी13 जून, 2006 | पहला पन्ना हमलों की साज़िश में 17 गिरफ़्तार03 जून, 2006 | पहला पन्ना बुश ने शीतयुद्ध का संकल्प याद किया27 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||