BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 09 सितंबर, 2006 को 15:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रद्धांजलि के लिए अस्थायी स्मारक

अस्थायी स्मारक
इस स्मारक में मारे गए लोगों की कई चीज़ें रखी गई हैं
अमरीका में ग्यारह सितंबर के हमलों में ध्वस्त हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की जगह बनाए जाने वाले 'फ्रीडम टावर' का तो पाँच साल बाद भी अभी तक कहीं पता नहीं है.

लेकिन अब यहाँ एक अस्थायी स्मारक खोल दिया गया है जहाँ हादसे में मरने वालों को श्रद्वांजलि दी जा सकती है.

न्यूयॉर्क में ग्राउंड ज़ीरो के ठीक सामने एक इमारत जिसमें किराने की दुकान हुआ करती थी उसे ख़रीद कर ट्रीब्यूट सेंटर में तब्दील कर दिया गया है.

इस स्मारक का निर्माण ग्यारह सितंबर के हमलों से जुड़े परिवार जनों की संस्था सेप्टेंबर इलेवेंथ फ़ैमिलीज़ एसोसिएशन ने प्रशासन की मदद से किया है.

इस श्रद्वांजलि स्मारक के उदघाटन के समय न्यूयॉर्क के गवर्नर जॉर्ज पटाकी और मेयर माइकल ब्लूमबर्ग के अलावा मरने वालों के बहुत से परिवारजन भी मौजूद थे.

यादगार चीज़ें

न्यूयॉर्क के गवर्नर जॉर्ज पटाकी का कहना था, "जब तक एक भव्य स्मारक नहीं बन जाता, यह ट्रीब्यूट सेंटर मरने वालों को श्रद्वांजलि देने के लिए आने वाले लाखों लोगों के लिए एक अस्थायी स्मारक का काम करेगा."

यहाँ मारे गए लोगों की तस्वीरें भी लगी हैं

इस स्मारक में हमलों में ध्वस्त हुए वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टॉवरों के चित्र हैं, उन लोगों के चित्र और आवाज़ें हैं जो टॉवरों में फंसे थे और बच गए.

पाँच गैलरियों के इस स्मारक में एक दीवार पर ज़मीन से छत तक मरने वालों की वे तस्वीरें हैं जो हादसे के फ़ौरन बाद उनके घर वालों ने शहर भर में जगह-जगह लगा दी थी जिसमे यह आग्रह किया गया था कि अगर इन लोगों का पता चले तो फ़ोन करके बता दें.

कुछ ऐसी चीज़े भी प्रदर्शित की जा रही हैं जो हमले के समय आम लोगों के इस्तेमाल की चीज़ें थीं जैसे महिलाओं की एक जोड़ी सैंडल, एक कंधे पर लटकाने वाला झोला, किसी का भगदड़ में छूटा चाभी का गुच्छा. किसी बच्चे का एक टेडी बेयर भी एक शोकेस में रखा गया है.

और एक शीशे के खाने में हमले में मारे गए एक फ़ायर फ़ाईटर की फटी हुई वर्दी भी उस दिन हुए हमले की दास्तान कह रही थी. इनके अलावा बहुत से पहचान पत्र, क्रेडिट कार्ड और बटुए भी इस स्मारक का हिस्सा हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
ब्रिटेन में समन्वय आयोग बनाया
24 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
आतंकवाद के ख़िलाफ जी आठ एकजुट
18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>