BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 27 मई, 2006 को 20:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश ने शीतयुद्ध का संकल्प याद किया
जॉर्ज बुश
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने "आतंकवाद के ख़िलाफ़" लड़ाई की तुलना दूसरे विश्व युद्ध के बाद साम्यवाद के ख़िलाफ़ दशकों तक चली लड़ाई से की है.

न्यूयॉर्क में एक सैन्य अकादमी के दीक्षांत समारोह में शनिवार को कैडेटों को संबोधित करते हुए जॉर्ज बुश ने कहा कि अमरीका तब तक चैन से नहीं बैठेगा जब तक कि आतंकवाद का ख़तरा पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता.

राष्ट्रपति ने अकादमी से निकले 861 कैडेटों से कहा कि उन्हें ऐसे 'आतंकवाद' के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़नी होगी जो सीमाओं को नहीं जानता.

बुश ने कहा, "यह लड़ाई मेरी घड़ी के अनुसार शुरू हुई थी लेकिन यह ख़त्म आप लोगों की घड़ी के अनुसार होगी."

बुश ने अपने भाषण में कई मुद्दों को छूते हुए मध्य पूर्व में शांति फैलाने के अपने लक्ष्यों की बात भी की. बुश ने कहा कि मध्य पूर्व में दमनकारी माहौल की वजह से अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद के हालात पैदा हो रहे हैं.

बुश ने कहा, "हम आज़ादी देने के इस संघर्ष में शुरूआती स्तर पर हैं जैसे कि शीत युद्ध के शुरुआती वर्ष थे. हमें झटके लगे हैं और चुनौतियाँ भी मिली हैं और ऐसे भी दिन आए जब अमरीका के संयम का इम्तेहान हुआ. फिर भी हमने जीत के दिनों और उम्मीद का मुँह भी देखा."

राष्ट्रपति बुश ने पूर्व राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन की यह कहते हुए तारीफ़ की कि हालाँकि उनका प्रशासन लोकप्रिय नहीं था लेकिन उन्होंने साम्यवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में कामयाबी की आधारशिला तैयार की थी.

बुश ने साम्यवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई के लिए ट्रूमैन की नीतियों की तुलना 'आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई' के लिए ख़ुद की नीतियों से की.

इससे जुड़ी ख़बरें
हमास ने बुश की आलोचना की
24 मई, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>