BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 13 मई, 2006 को 18:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीकियों पर ख़ुफ़िया नज़र रखना सही
बुश
बुश ने जनता पर नज़र रखने के कार्यक्रम को ज़रूरी बताया
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अमरीकी जनता पर ख़ुफ़िया नज़र रखने के कार्यक्रम को सही करार दिया है.

अपने साप्ताहिक रेडियो भाषण में उन्होंने कहा कि अमरीकी ज़मीन पर जिन ख़ुफ़िया कार्यक्रमों को उन्होंने मंज़ूरी दी है वो सब क़ानून-सम्मत हैं और पूरी तरह अल-क़ायदा को लक्ष्य में रख कर कार्यान्वित किए गए हैं.

बुश ने कहा, "हमारी हर तरह की गतिविधि में अमरीकी जनता की प्राइवेसी की रक्षा की जाती है."

उन्होंने कहा, "सरकार अदालत की अनुमति के बिना घरेलू फ़ोन कॉल नहीं सुनती है. हम लाखों निर्दोष अमरीकियों की निजी ज़िंदगी में ताकझाँक नहीं करते."

आरोप

बुश का बयान ऐसे समय में आया है जब अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसियों द्वारा लाखों अमरीकियों के फ़ोन रिकॉर्ड जमा किए जाने संबंधी ख़बरें सामने आई हैं.

अमरीकी राष्ट्रपति ने यूएसए टुडे अख़बार में छपी इस आशय की ख़बर का न तो खंडन किया और न ही पुष्टि की, कि अमरीका की तीन सबसे बड़ी फ़ोन कंपनियाँ कॉल संबंधी रिकॉर्ड नेशनल सिक्यूरिटी एजेंसी को मुहैया कराती रही हैं.

उल्लेखनीय है कि नेशनल सिक्यूरिटी एजेंसी के एक पूर्व निदेशक जनरल माइकल हेडन को ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए का अगला प्रमुख घोषित किया गया है.

अपने रेडियो भाषण में बुश ने सीनेट से हेडन के नाम को शीघ्र स्वीकृति दिए जाने की अपील की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>