|
सीआईए प्रमुख पद पर हेडन नामांकित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने एयर फ़ोर्स जनरल माइकल हेडन को ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के प्रमुख पद के लिए नामांकित किया है. जॉर्ज बुश ने कहा कि माइकल हेडन इस नाज़ुक समय के दौरान अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं. माइकल हेडन अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के पूर्व प्रमुख हैं. अमरीका में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टियों के कई सदस्यों ने हेडन के नामांकन पर ये कहते हुए चिंता जताई है कि सेना से जुड़े किसी व्यक्ति को सीआईए के प्रमुख पद पर नामांकित किया गया है. अमरीकी कांग्रेस के सदस्यों का कहना है कि सेना से जुड़ा कोई व्यक्ति अगर सीआईए की अगुआई करेगा तो ख़ुफ़िया जानकारी जुटाने की प्रक्रिया में पेंटागन का प्रभाव बढ़ सकता है. शुक्रवार को पोर्टर गॉस ने सीआईए के प्रमुख पद से इस्तीफ़ा दे दिया था और उनके इस्तीफ़े की ख़बर से सबको काफ़ी हैरानी हुई थी. उनकी जगह लेने वाले व्यक्ति को सीनेट के सवालों का जबाव देना होगा. रिपब्लिकन पार्टी के पीटर होइकस्त्रा ने कहा है कि हेडन 'ग़लत समय पर नामांकित किए गए ग़लत व्यक्ति' हैं. पीटर होइकस्त्रा अमरीका की हाउस इंटेलिजेंस समिति के प्रमुख हैं. उनका कहना था कि पहले से ही पेंटागन और सीआईए के बीच तनाव चल रहा है. वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी से सीनेट के सदस्य जोइ बिडेन ने कहा कि अगर जनरल हेडन नियुक्त किए जाते हैं तो इससे ये प्रतीत होगा कि सीआईए पर रक्षा मंत्रालय का दबदबा हो गया है. लेकिन अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्टीफ़न हेडले ने जनरल हेडन की तरफ़दारी करते हुए कहा कि सवाल केवल इतना सा है कि सीआईए के प्रमुख पद के लिए सबसे सक्षम व्यक्ति कौन है. | इससे जुड़ी ख़बरें इस्तीफ़े का रहस्य बना रहेगा : गॉस06 मई, 2006 | पहला पन्ना पॉर्टर गॉस का परिचय05 मई, 2006 | पहला पन्ना सीआईए प्रमुख ने दिया इस्तीफ़ा05 मई, 2006 | पहला पन्ना सीआईए: एक और अधिकारी का इस्तीफ़ा04 जून, 2004 | पहला पन्ना सीआईए प्रमुख का इस्तीफ़ा03 जून, 2004 | पहला पन्ना 'सीआईए संचालित जेलों' के मामले में जाँच09 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'सीआईए की गुप्त जेलों, उड़ानों की जाँच'29 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||