|
इस्तीफ़े का रहस्य बना रहेगा : गॉस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यालय ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है जिनमें कहा गया था कि राष्ट्रपति को सीआईए प्रमुख पॉर्टर गॉस पर भरोसा नही रह गया था. उधर अपने पद से इस्तीफ़ा दे चुके सीआईए प्रमुख पॉर्टर गॉस ने कहा है कि उनके इस्तीफ़े का कारण एक रहस्य बना रहेगा. दो साल से कम समय तक अपने पद पर बने रहने के बाद गॉस ने शुक्रवार को इस्तीफ़ा देने की घोषणा की थी. उनकी घोषणा बिल्कुल अप्रत्याशित थी. इस संबंध में अमरीकी समाचार माध्यमों में कयास लगाए गए थे. व्हाइट हाउस की प्रवक्ता डाना पेरिनो ने कहा कि इस बात पर " सामूहिक सहमति" थी कि सीआईए का प्रमुख किसी और को बनाया जाए. ग्यारह सितंबर के हमलों के मद्देनज़र ख़ुफिया जानकारियों जुटाने में सीआईए की नाकामी को देखते हुए गॉस की नियुक्ति की गई थी. गॉस को सीआईए का पुनर्गठन करने की ज़िम्मेवारी सौंपी गई थी. शनिवार को समाचार चैनल सीएनएन से बातचीत में उन्होंने अपने इस्तीफ़े पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि यह एक रहस्य बना रहेगा. 'नीग्रोपोन्टे से मतभेद' राष्ट्रपति बुश ने जॉर्ज टेनेट के स्थान पर गॉस को सीआईए की कमान सौंपी थी. वाशिंग्टन से बीबीसी के एक संवाददाता के अनुसार गॉस के इस्तीफ़े का प्रमुख कारण उनकी अपने शीर्षस्थ अधिकारी जॉन नीग्रोपोन्टे से असहमति हो सकती है. उल्लेखनीय है कि दो सप्ताह पहले ही नीग्रोपोन्टे राष्ट्रीय ख़ुफ़िया निदेशक नियुक्त किए गए थे. संवाददाताओं का कहना है कि गॉस के उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा सोमवार को की जा सकती है. संभाविन नामों में वायुसेना के जनरल माइकल हेडन का नाम सबसे ऊपर बताया जाता है. जनरल हेडन पहले से ही नीग्रोपोन्टे के वरिष्ठ सहायक की भूमिका में हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें पॉर्टर गॉस का परिचय05 मई, 2006 | पहला पन्ना सीआईए प्रमुख ने दिया इस्तीफ़ा05 मई, 2006 | पहला पन्ना सीआईए: एक और अधिकारी का इस्तीफ़ा04 जून, 2004 | पहला पन्ना सीआईए प्रमुख का इस्तीफ़ा03 जून, 2004 | पहला पन्ना 'सीआईए संचालित जेलों' के मामले में जाँच09 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'सीआईए की गुप्त जेलों, उड़ानों की जाँच'29 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||