BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 05 मई, 2006 को 19:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पॉर्टर गॉस का परिचय
पॉर्टर गॉस
गॉस की नियुक्ति बुश ने ही दो साल पहले की थी
अमरीका की केंद्रीय ख़ुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख पॉर्टर गॉस ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

गॉस के इस्तीफ़े का कोई कारण नहीं बताया गया है और उनके इस्तीफ़े की घोषणा स्वयं राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने की.

दो साल पहले राष्ट्रपति बुश ने ही जॉर्ज टेनेट के स्थान पर गॉस को इस पद पर नियुक्त किया था और उन्हें सीआईए में सुधारों के लिए कहा गया था.

11 सितंबर के हमलों के बाद ख़ुफिया जानकारियों के मामले में सीआईए की असफलताओं को देखते हुए गॉस की नियुक्ति की गई थी और उन्हें पूरी संस्था में सुधार का ज़िम्मा सौंपा गया था.

गॉस की पृष्ठभूमि

गॉस ने सितंबर 2004 में सीआईए प्रमुख का कार्यभार संभाला.

1960 में यूनिवर्सिटी ऑफ येल से पढ़ाई पूरी करने के बाद गॉस ने सेना के ख़ुफिया विभाग में काम किया और इसके बाद सीआईए के आपरेशन निदेशालय में कार्यरत रहे.

कनेक्टीकट में पैदा हुए गॉस सीआईए में अपने कार्य के बारे में अधिक बात नहीं करते हैं लेकिन एक बार उन्होंने ज़रुर कहा था कि फ्लोरिडा की खाड़ियों में उनके कुछ बेहतरीन अनुभव रहे हैं.

इससे उनका आशय संभवत क्यूबा मिसाइल संकट से लगाया जाता है.

2004 में गॉस की नियुक्ति के समय बुश ने कहा था कि गॉस ने सीआईए के लिए दो महाद्वीपों में काम किया है.

1970 के दशक में एक मामले में नौ साल तक काम करते रहने के दौरान गॉस को बीमारी की शिकायत हुई जिसके बाद वो स्वास्थ्य लाभ के लिए पत्नी मैरियल के साथ फ्लोरिडा चले गए.

राजनीतिक जीवन

फ्लोरिडा से ही गॉस के राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई. 1974 में वो सैनिबल सिटी काउंसिल में चुने गए जिसके बाद 1983 में ली काउंटी बोर्ड ऑफ कमिशनर्स में उनको चुना गया.

1988 में उन्होंनें अमरीका के ऊपरी सदन कांग्रेस के लिए चुनाव लड़ा और 2004 तक कांग्रेस के सदस्य रहे.

आठ सालों तक गॉस ख़ुफिया समिति के अध्यक्ष रहे. इसके अलावा वो सदन की हाउस रुल्स समिति और आंतरिक सुरक्षा संबंधी हाउस सलेक्ट समिति के भी सदस्य रहे.

11 सितंबर के हमलों में ख़ुफिया जानकारियों की असफलता से जुड़ी जांच में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और डेमोक्रेट पार्टी के सीनेट सदस्य बॉब ग्राहम के साथ मिलकर जांच की.

जानकार मानते हैं कि गॉस की सीआईए पृष्ठभूमि के कारण ही उन्हें सीआईए का प्रमुख बनाया गया लेकिन आलोचक मानते हैं कि उनकी नियुक्ति के पीछे डिक चेनी का हाथ था और 11 सितंबर संबंधी जांच में उन्होंने सरकार को बचाने का काम किया.

इससे जुड़ी ख़बरें
सीआईए प्रमुख का इस्तीफ़ा
03 जून, 2004 | पहला पन्ना
'सीआईए के विमान जर्मनी में उतरे'
04 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
यूरोपीय देशों को पता था: मार्टी
24 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>