|
सीआईए प्रमुख का इस्तीफ़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की ख़ुफ़िया एजेंसी सीआई के प्रमुख जॉर्ज टेनेट ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उनके इस्तीफ़ा देने की घोषणा राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने ख़ुद की और कहा कि उन्होंने इस्तीफ़ा 'निजी कारणों' से दिया है. टेनेट पिछले सात वर्षों से दुनिया की सबसे बड़ी और शक्तिशाली माने जाने वाली ख़ुफ़िया एजेंसी के प्रमुख के पद पर थे. वे जुलाई महीने में अपने पद से हटेंगे और उनका कार्यभार जॉन मैकलुग्लिन संभालेंगे. राष्ट्रपति बुश ने कहा कि उन्हें टेनेट के पद छोड़ने का अफ़सोस है लेकिन उन्होंने सिर्फ़ इतना ही कहा कि यह फ़ैसला निजी कारणों से लिया गया है. बुश ने तारीफ़ की बुश ने कहा कि टेनेट एक योग्य और सक्षम व्यक्ति हैं जिन्होंने आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई में अपनी नेतृत्व क्षमता का परचिय दिया है.
जॉर्ज टेनेट इराक़ में महाविनाश के हथियारों की कथित मौजूदगी के मामले पर उठे विवाद के केंद्र में थे, बार-बार चर्चा होती रही है कि सरकार को ख़ुफ़िया एजेंसियों ने ग़लत रिपोर्ट दी थी. इराक़ में महाविनाश के हथियार अभी तक नहीं मिले हैं और अमरीकी सरकार इस मामले को लेकर ख़ासे दबाव में रही है. अमरीका ने इराक़ पर हमला करने के मुख्य कारण के तौर पर महाविनाश के हथियारों का ख़तरा बताया था लेकिन हथियारों का न मिलना शर्मिंदगी का कारण बन गया. अमरीका में नवंबर महीने में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में टेनेट जैसे शीर्ष अधिकारी का इस तरह अचानक पद छोड़ना कई सवाल पैदा कर रहा है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||