BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 06 फ़रवरी, 2004 को 20:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सात सदस्यीय जाँच आयोग का गठन
News image
आयोग के सदस्यों का चयन बुश ने किया है
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इराक़ पर हमले से पहले जुटाई गई ख़ुफ़िया सूचनाओं के ग़लत निकलने के मामले की जाँच के लिए एक सात-सदस्यीय आयोग गठित किया है.

बुश ने कहा कि वह यह सुनिश्चत करना चाहते हैं कि इराक़ के महाविनाश के हथियारों के बारे में हमले से पहले जुटाई गई ख़ुफ़िया जानकारी और हमले के बाद हथियार विशेषज्ञों द्वारा किए गए आकलन में इतना ज़्यादा अंतर क्यों है.

सात सदस्यीय आयोग में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सांसदों के अलावा एक शिक्षाविद, सीआईए के एक पूर्व निदेशक और एक सेवानिवृत जज को शामिल किया गया है.

पूर्व डेमोक्रेटिक सीनेटर चार्ल्स रॉब और रिपब्लिकन सेवानिवृत जज लॉरेंस सिल्बरमैन को आयोग का सह-अध्यक्ष बनाया गया है.

राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट किया कि क्या आयोग ख़ुफ़िया सूचनाओं के संदर्भ में राजनीतिक फ़ैसलों की भी पड़ताल करेगा, लेकिन एक सदस्य रिपब्लिकन सीनेटर जॉन मैककेन ने कहा है कि वह यह भी जानने का प्रयास करेंगे कि ख़ुफ़िया सूचनाओं को जनता के सामने किस प्रकार पेश किया गया.

बुश ने कहा कि आयोग की रिपोर्ट अगले मार्च तक आ जानी चाहिए.

उल्लेखनीय है कि इसी साल नवंबर में अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हो रहे हैं.

बुश ने कहा कि आयोग इस बात की भी जाँच करेगा कि उत्तर कोरिया, ईरान और लीबिया सहित अन्य देशों में महाविनाश के हथियारों के बारे में अमरीका के पास क्या सूचनाएँ थीं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>