BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 05 मई, 2006 को 19:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सीआईए प्रमुख ने दिया इस्तीफ़ा
पॉर्टर ग्रॉस और राष्ट्रपति बुश
ग्रॉस की नियुक्ति बुश ने ही दो साल पहले की थी
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने घोषणा की है कि देश की केंद्रीय ख़ुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख पॉर्टर गॉस ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

गॉस के इस्तीफ़े का कोई कारण नहीं बताया गया है. दो साल पहले ही राष्ट्रपति बुश ने जॉर्ज टेनेट के स्थान पर गॉस को इस पद पर नियुक्त किया था.

11 सितंबर के हमलों के बाद ख़ुफिया जानकारियों के मामले में सीआईए की असफलताओं को देखते हुए गॉस की नियुक्ति की गई थी और उन्हें पूरी संस्था में सुधार का ज़िम्मा सौंपा गया था.

राष्ट्रपति बुश ने इस घोषणा के बाद कहा कि " गॉस का काम कठिन था और उन्होंने इस काम को बख़ूबी निभाया. "

अपने इस्तीफ़े के बाद गॉस का कहना था " मैं समझता हूं कि सीआईए अब बेहतर स्थिति में है और मैं ईमानदारी से कहना चाहूंगा कि इसमें अच्छे ख़ासे बदलाव हुए हैं. "

गॉस ने सीआईए प्रमुख बनाने के लिए बुश का धन्यवाद किया और कहा कि बुश के प्रयासों से अब लोग खुद को और सुरक्षित महसूस कर सकते हैं.

गॉस का इस्तीफ़े की इस समय किसी को कोई उम्मीद नहीं थी और बीबीसी संवाददाता जस्टिन वेब का कहना है कि इस ख़बर के बारे में किसी को भनक तक नहीं थी.

पिछले कुछ दिनों में बुश प्रशासन में काफी फेरबदल हुए हैं और आने वाले दिनों में ऐसे फेरबदल की उम्मीद है लेकिन इन सबमें कभी भी गॉस के नाम पर कोई क़यास तक नहीं लगाया गया था.

गॉस के दोस्तों का भी कहना है कि वो इस ख़बर से आश्चर्यचकित हैं.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि गॉस सभी प्रकार की ख़ुफिया सेवाओं के कामकाज की निगरानी के लिए जॉन नेगरोपोंटे की नियुक्ति के बाद बहुत खुश नहीं थे क्योंकि इससे राष्ट्रपति बुश से मुलाक़ात की उनकी आज़ादी पर बहुत रोक लग गई थी.

जब गॉस को यह कार्यभार सौंपा गया था वो हर दिन राष्ट्रपति को ख़ुफिया मामलों की ब्रीफिंग देते थे लेकिन नेगरोपोंटे की नियुक्ति के बाद उनका ये काम बंद कर दिया गया.

इस बीच सीआईए के भी कई आला अधिकारियों ने भी पिछले कुछ दिनों में अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सीआईए प्रमुख का इस्तीफ़ा
03 जून, 2004 | पहला पन्ना
'सीआईए के विमान जर्मनी में उतरे'
04 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
यूरोपीय देशों को पता था: मार्टी
24 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>