|
सीआईए प्रमुख ने दिया इस्तीफ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने घोषणा की है कि देश की केंद्रीय ख़ुफिया एजेंसी सीआईए के प्रमुख पॉर्टर गॉस ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. गॉस के इस्तीफ़े का कोई कारण नहीं बताया गया है. दो साल पहले ही राष्ट्रपति बुश ने जॉर्ज टेनेट के स्थान पर गॉस को इस पद पर नियुक्त किया था. 11 सितंबर के हमलों के बाद ख़ुफिया जानकारियों के मामले में सीआईए की असफलताओं को देखते हुए गॉस की नियुक्ति की गई थी और उन्हें पूरी संस्था में सुधार का ज़िम्मा सौंपा गया था. राष्ट्रपति बुश ने इस घोषणा के बाद कहा कि " गॉस का काम कठिन था और उन्होंने इस काम को बख़ूबी निभाया. " अपने इस्तीफ़े के बाद गॉस का कहना था " मैं समझता हूं कि सीआईए अब बेहतर स्थिति में है और मैं ईमानदारी से कहना चाहूंगा कि इसमें अच्छे ख़ासे बदलाव हुए हैं. " गॉस ने सीआईए प्रमुख बनाने के लिए बुश का धन्यवाद किया और कहा कि बुश के प्रयासों से अब लोग खुद को और सुरक्षित महसूस कर सकते हैं. गॉस का इस्तीफ़े की इस समय किसी को कोई उम्मीद नहीं थी और बीबीसी संवाददाता जस्टिन वेब का कहना है कि इस ख़बर के बारे में किसी को भनक तक नहीं थी. पिछले कुछ दिनों में बुश प्रशासन में काफी फेरबदल हुए हैं और आने वाले दिनों में ऐसे फेरबदल की उम्मीद है लेकिन इन सबमें कभी भी गॉस के नाम पर कोई क़यास तक नहीं लगाया गया था. गॉस के दोस्तों का भी कहना है कि वो इस ख़बर से आश्चर्यचकित हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि गॉस सभी प्रकार की ख़ुफिया सेवाओं के कामकाज की निगरानी के लिए जॉन नेगरोपोंटे की नियुक्ति के बाद बहुत खुश नहीं थे क्योंकि इससे राष्ट्रपति बुश से मुलाक़ात की उनकी आज़ादी पर बहुत रोक लग गई थी. जब गॉस को यह कार्यभार सौंपा गया था वो हर दिन राष्ट्रपति को ख़ुफिया मामलों की ब्रीफिंग देते थे लेकिन नेगरोपोंटे की नियुक्ति के बाद उनका ये काम बंद कर दिया गया. इस बीच सीआईए के भी कई आला अधिकारियों ने भी पिछले कुछ दिनों में अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें सीआईए: एक और अधिकारी का इस्तीफ़ा04 जून, 2004 | पहला पन्ना सीआईए प्रमुख का इस्तीफ़ा03 जून, 2004 | पहला पन्ना 'सीआईए संचालित जेलों' के मामले में जाँच09 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'सीआईए की गुप्त जेलों, उड़ानों की जाँच'29 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना 'सीआईए के विमान जर्मनी में उतरे'04 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'यूरोप में सीआईए की गुप्त जेलें रही हैं'14 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना यूरोपीय देशों को पता था: मार्टी24 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना ख़बर देने वाला कर्मचारी बर्खास्त 21 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||