|
जनरल हेडन होंगे सीआईए प्रमुख | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका की सीनेट ने ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के प्रमुख के तौर पर जनरल माइकल हेडन की नियुक्ति की पुष्टि कर दी है. जनरल हेडन के पक्ष में 78 वोट पड़े जबकि उनके विपक्ष में 15. पिछले 25 सालों के दौरान अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के प्रमुख पद पर नियुक्त होने वाले जनरल हेडन पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिनका संबंध सेना से है. सीआईए की कमान सेना से जुड़े व्यक्ति के हाथ में देने की आलोचकों ने निंदा की है. हालांकि जनरल हेडन का कहना है कि वे पेंटागन से अलग रहेंगे. अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने जनरल हेडन की नियुक्ति की पुष्टि किए जाने का स्वागत किया है. उन्होंने एक बयान में कहा, “ आतंक के ख़िलाफ़ जंग में अमरीका को ज़ररूत है कि उसका ख़ुफ़िया तंत्र बेहतर हो और जनरल हेडन के नेतृत्व में ये सुनिश्चित हो पाएगा. राष्ट्रपति बुश ने कहा कि जनरल हेडन एक समर्पित अधिकारी हैं जिनका अनुभव, समर्पण और उनकी महारत उन्हें सीआईए की अगुआई करने के लिए उपयुक्त व्यक्ति बनाती हैं. आपत्ति जनरल हेडन कई सालों तक अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख रह चुके हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी के कई सदस्यों ने अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के उस बीबीसी संवाददाता का कहना है कि हेडन के नाम के पुष्टि की प्रक्रिया आसान रही और इसमें ज़्यादा देर नहीं लगी. सीनेट में हुई बहस के दौरान सीनेटर रॉन वाइडन ने कहा कि जनरल हेडन की विश्वसनियता पर सवाल बने हुए हैं. सीआईए के पूर्व प्रमुख पोर्टर गॉस ने मई के शुरू में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. उस समय व्हाइट हाउस ने इन ख़बरों को ग़लत बताया था कि अमरीकी राष्ट्रपति को गॉस पर भरोसा नहीं रहा था. | इससे जुड़ी ख़बरें सीआईए प्रमुख पद पर हेडन नामांकित08 मई, 2006 | पहला पन्ना इस्तीफ़े का रहस्य बना रहेगा : गॉस06 मई, 2006 | पहला पन्ना पॉर्टर गॉस का परिचय05 मई, 2006 | पहला पन्ना सीआईए प्रमुख ने दिया इस्तीफ़ा05 मई, 2006 | पहला पन्ना 'यूरोप में सीआईए की गुप्त जेलें रही हैं'14 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना लोगों की जासूसी का आदेश दिया: बुश17 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||