BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 03 जून, 2006 को 20:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हमलों की साज़िश में 17 गिरफ़्तार
कनाडा में छापे में बरामद किया गया उपकरण
पुलिस ने छापे में बम बनाने का सामान बरामद करने का दावा किया है
कनाडा में पुलिस, ख़ुफ़िया अधिकारियों और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने देश के सबसे बड़े शहर टोरंटो में 17 लोगों को गिरफ़्तार किया है और उन पर आतंकवाद निरोधक क़ानून के तहत आरोप निर्धारित किए हैं.

पुलिस ने कहा कि गिरफ़्तार किए गए लोगों में पाँच 18 वर्ष से कम उम्र के हैं.

इस अभियान में 400 से ज़्यादा पुलिस, ख़ुफ़िया एजेंसियों और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने हिस्सा लिया था.

पुलिस ने कहा है कि ये लोग अल क़ायदा के इशारे पर दक्षिणी टोरंटो के आसपास चरमपंथी हमले करने की योजना बना रहे थे.

टोरंटो कनाडा का एक प्रमुख आर्थिक और कारोबारी केंद्र है.

एक वरिष्ठ पुलिस कमांडर माइक मैक्डोनेल ने कहा कि जिन लोगों को चरमपंथी हमलों की साज़िश रचने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है उन्होंने लगभग तीन टन अमोनियम नाइट्रेट नामक रसायन इकट्ठा किया और उससे विस्फोटक बनाने की कोशिश कर रहे थे.

माइक मैक्डोनेल ने कहा, "संदर्भ में रखने के लिए बताएँ तो ओकलाहोमा शहर में 1995 में हुए बम विस्फोट में 168 लोग मारे गए थे और वह विस्फोटक सिर्फ़ एक टन अमोनियम नाइट्रेट से बनाया गया था."

उन्होंने कहा, "हमारी जाँच और इन लोगों की गिरफ़्तारियों से ही संभव हुआ है कि ये लोग बम नहीं बना सके और हमले होने से पहले ही साज़िश को नाकाम कर दिया गया."

गिरफ़्तार किए गए लोगों को कनाडा के निवासी बताया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों का यह समूह, "गंभीर ख़तरा पैदा करता है और उसके पास चरमपंथी हमले करने की क्षमता और मंशा दोनों ही थे."

कनाडा की ख़ुफ़िया सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी जैक हूपर ने गत सोमवार को कहा था कि उनकी एजेंसी कई सौ लोगों और लगभग 50 संगठनों पर निगरानी रख रही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
13 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
सबसे कम भरोसा है अमरीका पर
03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>