BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 13 अप्रैल, 2006 को 08:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़
कनाडा की पुलिस
कनाडा की पुलिस ने गिरोह के भंडाफोड़ का दावा किया
अमरीका और कनाडा की पुलिस ने एक मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस का आरोप है कि यह गिरोह बड़ी संख्या में प्रवासी दक्षिण एशियाई लोगों को ग़ैर क़ानूनी रूप से अमरीका भेजता
था.

अदालत के दस्तावेज़ के अनुसार कनाडा का यह गिरोह वैंकूवर से अमरीका भेजने के लिए लोगों से 30 हज़ार डॉलर तक लेता था.

वैंकूवर में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिनमें कथित रूप से गिरोह का सरगना भी है.

पुलिस का कहना है कि उनके लोग इस गिरोह में घुसने में क़ामयाब रहे और उन्होंने देखा कि किस तरह ये गिरोह क़रीब पचास पाकिस्तानियों और भारतीयों को एक साल के दौरान कनाडा से अमरीका भेजता रहा.

कनाडा की पुलिस का कहना है कि दक्षिण एशियाई नागरिक फ़र्जी दस्तावेज़ों पर टोरंटो आ जाते हैं जिसके बाद उन्हें वैंकूवर भेज कर घरों में छिपा दिया जाता है.

पुलिस का कहना है कि यह गिरोह इन लोगों को उन सीमावर्ती इलाक़ों में ले जाता था, जहाँ आबादी न के बराबर है और फिर मौक़ा देखते ही इन लोगों में अमरीका में प्रवेश करा दिया जाता था.

अदालती दस्तावेज़ के मुताबिक़ इन मानव तस्करों को प्रति व्यक्ति 20 से 30 हज़ार डॉलर मिल जाते थे. पुलिस ने बताया है कि यह गिरोह वैंकूवर से काम कर रहा था.

पुलिस का दावा है कि गिरफ़्तार चार लोगों में एक इस गिरोह का सरगना भी है जो कनाडा का है. इनके अलावा आठ अन्य लोगों को कनाडा और वॉशिंगटन से गिरफ़्तार किया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मानव तस्करी के लिए 35 साल की जेल
17 मार्च, 2006 | पहला पन्ना
प्रवासी भारतीय सम्मेलन में विवाद
09 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
असम का विवादास्पद क़ानून निरस्त
12 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>