|
अन्नान अफ्रीकी विस्थापितों पर चिंतित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने उन अफ्रीकी विस्थापितों की हालत पर गंभीर चिंता जताई है जो मोरक्को से स्पेन में दाख़िल होने की कोशिश कर रहे हैं. कोफ़ी अन्नान के प्रवक्ता ने कहा है कि महासचिव ने स्पेन और मोरक्को सरकारों से अनुरोध किया है कि वे इन हालात निपटने में मानवीय रुख़ अपनाएँ. महासचिव ने ये टिप्पणी उस घटना के बाद की जिसमें छह विस्थापितों की उस समय मौत हो गई जब वे स्पेन की मेलिला बस्ती में दाख़िल होने के लिए बाड़ को लाँघने की कोशिश कर रहे थे. विस्थापितों के साथ किए जाने बर्ताव की बढ़ती आलोचना की ख़बरों के बीच संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ अपने दल मोरक्को भेज रहे हैं. महासचिव कोफ़ी अन्नान के एक प्रवक्ता ने एक वक्तव्य में कहा, "महासचिव उन अफ्रीकी विस्थापितों की हालत पर बेहद चिंतित हैं जो मोरक्को से स्पेन में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं." एक अंतरराष्ट्रीय सहायता एजेंसी मेडिसिन्स साँ फ्रंटियर्स ने शुक्रवार को कहा था कि उसके कार्यकर्ताओं को क़रीब 500 ऐसे विस्थापित मिले थे जिन्हें मोरक्को की पुलिस ने सहारा रेगिस्तान में बेसहारा छोड़ दिया था और उनके पास खाना-पानी कुछ नहीं था. एजेंसी ने कहा कि उनमें से कुछ को स्पेन पुलिस ने ग़ैरक़ानूनी तौर पर बाहर निकाला था. मानवाधिकार संगटनों ने स्पेन सरकार के उस फ़ैसला की भी आलोचना की है जिसमें उन विस्थापितों को मोरक्को को वापस भेजने का फ़ैसला किया गया है जो पहले से ही स्पेन के अंदर पहुँच चुके हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||