BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 मार्च, 2006 को 09:39 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मानव तस्करी के लिए 35 साल की जेल
आप्रवासियों का शोषण
बहुत से आप्रवासियों को बेहत ख़राब हालात में लाया और रखा गया
अमरीका में न्यूयॉर्क के संघीय न्यायालय ने विदेशों से लोगों को ग़ैरक़ानूनी रूप से बुलाने के काम में लगी चीनी मूल की एक महिला को 35 साल की जेल की सज़ा सुनाई है.

न्यायालय को बताया गया कि चेंग चुई नामक महिला एक ऐसा नेटवर्क चलाती रही है जिसमें सैकड़ों लोगों को ग़ैरक़ानूनी रूप से मालवाहक जहाज़ों में भरकर अमरीका लाया गया है और इसमें लाखों डॉलर का वारा न्यारा हुआ है.

1993 में एक ऐसे ही मामले में लोगों को ग़ैरक़ानूनी रूप से लाने वाला जहाज़ अमरीकी तट पर डूब गया था जिसमें दस लोग डूब गए थे.

57 वर्षीय इस महिला पर लोगों की तस्करी करने और ग़ैरक़ानूनी रूप से धन इधर-उधर करने के आरोप साबित हुए हैं.

चेंग चुई को सिस्टर पिंग के नाम से भी जाना जाता रहा है. उन्होंने अदालत से कुछ कम सज़ा देने की अपील की और कहा कि वह एक मेहनती आप्रवासी रही हूँ और मुझे अमरीका से बेहद लगाव है.

न्यूयॉर्क के ज़िला जज ने माइकल मुकासी ने चेंग चुई के बयान को 'भरोसा नहीं करने वाला' बताते हुए इतनी सज़ा सुना दी जितनी क़ानून में इस तरह के अपराधों के लिए ज़्यादा से ज़्यादा रखी गई है.

जज ने कहा कि इस महिला ने ऐसे लोगों का शोषण किया है जो बेहतर ज़िंदगी तलाश में अमरीका आने के लिए उतावले थे, उन्हें अमानवीय हालात में अमरीका लाया गया और वह भी ग़ैरक़ानूनी तरीके से.

चेंग चुई को वर्ष 2000 में हांगकांग में गिरफ़्तार किया गया था. उससे पहले वह छह साल से फ़रार थीं.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>