|
अमरीका में अवैध आप्रवासियों पर सहमति | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के दोनों दलों रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स की अवैध आप्रवासियों के मुद्दे पर सहमति हो गई है. इसके बाद अमरीकी सीनेट एक विधेयक पारित कर सकेगी जिससे अवैध रूप से रह रहे लाखों आप्रवासियों को अमरीका में रहने का अधिकार मिल जाएगा. अमरीका राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने कहा है कि वो इससे उत्साहित हैं. उन्होंने कहा,'' मैं इस बात से खुश हूँ कि सीनेट में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स मिलकर इस विधेयक पर कार्य करेंगे.'' इस मुद्दे पर पिछले कई हफ़्तों से खींचतान चल रही थी. अब इसको सीनेट के सामने शुक्रवार को पेश किया जा सकता है. इस विधेयक के बाद अमरीका में पाँच साल या इससे पहले आए अवैध आप्रवासी को आपराधिक जाँच के बाद रहने की अनुमति मिल सकेगी. जो लोग अमरीका में पाँच साल से कम लेकिन दो साल से अधिक समय से रह रहे हैं, उन्हें अस्थाई कार्य का वीज़ा मिल जाएगा. लेकिन इसके पहले उन्हें पहले अमरीका से जाना होगा और वापसी पर उनकी जाँच की जाएगी और उंगलियों की छाप ली जाएगी. उन्हें अमरीका में रहने के अधिकार के आवेदन में भी प्राथमिकता दी जाएगी. लेकिन दो साल से कम समय से रह रहे अवैध आप्रवासियों को अपने मूल देश वापस लौटना होगा. एक अनुमान के मुताबिक अमरीका में लगभग एक करोड़ लोग अवैध तरीके से रहते हैं. इसमें दक्षिण एशियाई मूल के लोगों की भी बड़ी संख्या शामिल है. | इससे जुड़ी ख़बरें आप्रवासन मुद्दे पर शांति की अपील 25 मार्च, 2006 | पहला पन्ना अवैध आप्रवासियों की समस्या का सच30 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना दस लाख लोगों को निकालेगा मलेशिया13 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना अवैध दक्षिण एशियाई आप्रवासियों की उम्मीदें10 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना बुश का आप्रवासी नीति में लचीलापन07 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना स्पेन सीमा पर सैकड़ों भारतीय हिरासत में27 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||