|
कनाडा में क़ंज़र्वेटिव पार्टी की जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कनाडा में संसदीय चुनाव में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है और शुरूआती परिणामों में कंज़र्वेटिव पार्टी को बहुमत मिला है, हालाँकि सरकार बनाने के लिए उन्हें कुछ सहयोगी दलों की ज़रूरत होगी. कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता स्टीफ़न हार्पर नए प्रधानमंत्री बनेंगे जिससे लिबरल पार्टी का क़रीब 12 वर्ष का सत्ता का दौर समाप्त होगा. कनाडा की 308 सदस्यों वाली संसद के लिए हुए मतदान में विपक्षी कंज़र्वेटिव पार्टी को शुरूआती बढ़त मिल गई है और माना जा रहा है कि उसके नेता स्टीफ़न हार्पर देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे. हालाँकि यह भी कहा जा रहा है कि स्टीफ़न हार्पर की सरकार एक अल्पमत सरकार होगी और उन्हें सरकार बनाने के लिए कुछ सहयोगियों की ज़रूरत होगी. हार्पर भ्रष्टाचार का उन्मूलन, करों का बोझ कम करने और एक छोटी सरकार चलाने के वादे के साथ सत्ता में आ रहे हैं. शुरूआती नतीजों के मुताबिक़ कंजर्वेटिव पार्टी को लिबरल पार्टी का गढ़ समझे जाने वाले ओंटेरियो प्रांत में भी सफलता मिली है. निवर्तमान प्रधानमंत्री पॉल मार्टिन ने अपनी हार स्वीकार कर ली है और अपने प्रतिद्वंद्वी हार्पर को जीत की बधाई भी दे दी है. स्टीफ़न हार्पर को काफ़ी लोकप्रिय माना जा रहा है लेकिन उनके विरोधियों का कहना है कि वे रूढ़िवादी विचारों वाले हैं जो कनाडा के समाज के अनुकूल नहीं है. मार्टिन ने लिबरल पार्टी के नेता पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया है. लिबरल पार्टी की सत्ता का मज़बूत आर्थिक रिकॉर्ड रहा है लेकिन उसके शासनकाल में भ्रष्टाचार के कई घोटाले भी हुए. जनमत सर्वेक्षणों ने भी भविष्यवाणी की है कि 12 वर्ष बाद देश में सत्ता परिवर्तन के आसार हैं लेकिन इन सर्वेक्षणों में कहा गया है कि कंजर्वेटिव पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगा और उन्हें गठबंधन सरकार बनानी होगी. कनाडा में डेढ़ साल के अंतराल पर दूसरी बार चुनाव हुए हैं, सत्ताधारी लिबरल पार्टी के प्रधानमंत्री के अविश्वास प्रस्ताव में पराजित होने के बाद ये चुनाव कराए गए हैं. कंज़र्वेटिव पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार स्टीफ़न हार्पर ने करों में कटौती और हिंसक अपराधों पर रोक लगाने का वादा किया है. लिबरल और कंज़रवेटिव के अलावा तीसरी बड़ा दल ग्रीन पार्टी है. | इससे जुड़ी ख़बरें कनाडा के चुनावी दंगल में देसी चुनौती21 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना कनाडा में मार्टिन सरकार गिरी29 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना कनाडा में अरबों की उत्थान योजना26 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना वैंकूवर रहने के लिए सबसे बढ़िया शहर04 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना कनाडा में समलैंगिक विवाह वैध21 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||