|
कनाडा में अरबों की उत्थान योजना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कनाडा सरकार ने अपने यहाँ रहने वाले विदेशी मूल के लोगों के उत्थान के लिए चार अरब डॉलर की एक विकास योजना चलाने की घोषणा की है. कनाडा के प्रधानमंत्री पॉल मार्टिन ने कहा है कि यह योजना दस साल में लागू की जाएगी जिसके ज़रिए विदेशी मूल के समुदायों को ग़रीबी से ऊपर लाने की कोशिश की जाएगी. ग़ौरतलब है कि कनाडा में विदेशी मूल के लगभग दस लाख लोग रहते हैं जिनमें से ज़्यादातर ग़रीबी के दायरे में आते हैं. इन समुदायों की समस्याओं पर विचार करने के लिए इनके प्रतिनिधियों और कनाडा सरकार के नेताओं के बीच एक सम्मेलन हुआ जिसके बाद कनाडा सरकार ने इस योजन की घोषणा की है. प्रधानमंत्री मार्टिन ने कहा है कि सरकार सिर्फ़ क़ाग़ज़ों पर योजनाएँ दिखाने या नारेबाज़ी से आगे बढ़कर ठोस काम करेगी और स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा और आवास जैसी सुविधाओं पर क़रीब चार अरब डॉलर ख़र्च किए जाएंगे. सम्मेलन समाप्ति पर जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार पीने का स्वच्छ पानी मुहैया कराने, शिशुओं की मौत की दर कम करने और शिक्षा जैसे क्षेत्रों पर ख़ास ध्यान देगी. प्रधानमंत्री पॉल मार्टिन ने कहा कि अगले दस सालों में विदेशी मूल के समुदायों में स्कूल जाने वाले बच्चों की संख्या में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी. उन्होंने कहा कि इन समुदायों की बहुलता वाले इलाक़ों में और ज़्यादा डॉक्टर नियुक्त किए जाएंगे, बेहतर आवास सुविधाएँ होंगी और आर्थिक विकास के कार्यक्रम चलाए जाएंगे. लेकिन संवाददाताओं का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चार अरब डॉलर की रक़म कहाँ से मुहैया कराई जाएगी. वेंकुवर में बीबीसी संवाददाता इयन गन का कहना है कि इस योजना के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अभी काम किया जाना बाक़ी है. संघीय और प्रांतीय सरकारें इस राशि के हिस्सों पर सहमत नहीं हो पाई हैं और चूँकि सोमवार से राष्ट्रीय चुनावों का सिलसिला शुरू होने वाला है इसलिए यह साफ़ नहीं है कि इस योजना को लागू करने के लिए मार्टिन प्रधानमंत्री रह पाएंगे या नहीं. | इससे जुड़ी ख़बरें वैंकूवर रहने के लिए सबसे बढ़िया शहर04 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना कनाडा में समलैंगिक विवाह वैध21 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||