|
ब्रिटेन में समन्वय आयोग बनाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में सामुदायिक विभाग की मंत्री रूथ कैली ने कहा है कि ब्रितानी समाज में विभिन्न नस्लीय और धार्मिक आस्थाओं वाले समुदायों में आपसी तनाव को ख़त्म करने की बेहद ज़रूरत है. रूथ कैली ने ब्रिटेन में विभिन्न समुदायों के बीच एकीकरण और समन्वय को बढ़ावा देने की प्रक्रिया के तहत एक आयोग बनाया है जो सितंबर महीने से कामकाज शुरू करेगा और जून 2007 में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा. रूथ कैली ने कहा है कि एकीकरण और समन्वय आयोग लोगों को मुख्य धारा के समाज से अलग-थलग होने से रोकने के उपायों के बारे में सुझाव देगा. आयोग यह देखने की कोशिश करेगा कि विभिन्न समुदाय अपने भीतर पनप रहे तनाव और अतिवाद से किस तरह निपट रहा है. यह आयोग इस मसले पर ग़ौर नहीं करेगा कि देश में आस्था या धार्मिक स्कूल अच्छे संस्थान हैं या नहीं. सरकार की योजना है कि देश में और आस्था या धार्मिक स्कूल खोले जाएँ लेकिन आलोचकों का कहना है कि धार्मिक स्कूल ही विभिन्न आस्थाओं के लोगों के बीच तनाव की भावना को भड़काते हैं. रूथ कैली ने कहा है कि चर्च ऑफ़ इंग्लैंड के स्कूल देश में सबसे ज़्यादा "विविधता भरे" धार्मिक स्कूलों में से हैं. रूथ कैली ने कहा है कि मुस्लिम अभिभावकों को भी अपने बच्चों को अपनी पसंद के धार्मिक स्कूलों में भेजने के अवसर से वंचित नहीं किया जाना चाहिए, जैसाकि ईसाई और यहूदी अभिभावकों को अपने बच्चों को धार्मिक स्कूलों में भेजने के अवसर प्राप्त हैं. लेकिन रूथ कैली ने यह भी सुझाव दिया है कि धार्मिक स्कूलों को अन्य आस्थाओं वाले धार्मिक स्कूलों के साथ विभिन्न खेलों के मैच आयोजित करने चाहिए या फिर ख़ुद को किसी अन्य आस्था वाले स्कूल के साथ मिलाकर चलना चाहिए. सामुदायिक विभाजन यह आयोग ऐसे समय में बनाया जा रहा है जबकि अलग-थलग पड़ने की भावनाएँ ज़्यादा फैल रही हैं, ख़ासकर युवा मुसलमानों में ऐसा ज़्यादा देखने को मिल रहा है.
यह आयोग पूरे ब्रिटेन का दौरा करेगा और विभिन्न समुदायों के लोगों से मुलाक़ात करेगा. यह देखेगा कि क़स्बों और शहरों में विभिन्न समुदायों के लोग अपने भीतर अलग-थलग पड़ने की भावनाओं का मुक़ाबला कैसे करते हैं. यह आयोग कुछ इसी तरह का शोध करेगा जैसा कि 2001 में कुछ उत्तरी शहरों में हुए दंगों के बाद किया गया था. उस हिंसा के बाद जानकारों ने सरकार को आगाह किया था कि कुछ समुदायों के लोग एक दूसरे के साथ बहुत ही मामूली या बिना किसी संपर्क के बिल्कुल अलग-थलग होकर जीवन जी रहे हैं. तनाव और फायदे रूथ कैली ने कहा है कि यह आयोग "इस्लाम के बिगड़े हुए रूप" की विचारधारा से निपटने पर अपना ध्यान नहीं लगाएगा. सरकार इस मुद्दे पर अन्य प्रकार से ध्यान केंद्रित कर रही है. इसके बजाय यह आयोग यह देखने की कोशिश करेगा कि लोगों को अपने पड़ोसियों के बारे में जानकारी हासिल करने को प्रोत्साहित किया जाए और लोगों में जो अलग-थलग पड़ने की भावना है, उससे मुक्त कराया जाए.
रूथ कैली ने कहा है कि 2001 के दंगों के बाद ओल्डहम जैसे इंग्लैंड के उत्तरी शहरों में लोगों को साथ-साथ लाने के प्रयासों में काफ़ी कामयाबी हासिल हुई है. रूथ कैली ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "बहु संस्कृतिवाद, देश में विभिन्न समुदायों का रहना यह दिखाता है कि ब्रिटेन विभिन्न धर्मों और आस्थाओं के लिए खुला हुआ है और यह तथ्य देश की मज़बूती साबित हुआ है." रूथ कैली ने कहा, "लेकिन इसके बावजूद हमें यह पहचान भी करनी होगी इस बहुसंस्कृतिवाद के जहाँ बहुत से फायदे हुए हैं वहीं इसकी वजह से कुछ तनाव भी पैदा हुए हैं." उन्होंने कहा कि नया आयोग यह देखने की कोशिश करेगा कि विभिन्न समुदायों में आपसी तनाव किस तरह बनते हैं और स्थानीय समुदाय उन तनावों को मुक़ाबला करने के लिए क्या प्रयास करते हैं. रूथ कैली ने कहा कि मुस्लिम समुदाय में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो ब्रिटेन की विदेश नीति से सहमत नहीं हैं लेकिन यह भी सही है कि विदेश नीति अतिवाद की "मूल समस्या" नहीं है और विदेश नीति किसी एक समुदाय को ध्यान में रखकर नहीं बनाई जा सकती है. अगस्त के महीने में आतंकवाद निरोधक गिरफ़्तारियों के बाद के माहौल में रूथ कैली ने अनेक मुस्लिम नेताओं से बातचीत की जिनमें मुस्लिम नेताओं ने कहा कि सरकार को अतिवादी तत्वों से निपटने के लिए कुछ और ज़्यादा ठोस करने की ज़रूरत है. | इससे जुड़ी ख़बरें कथित साज़िश के मामले में आरोप दर्ज21 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना विमान को 'ख़तरे' में इटली में उतारा18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना जाँच में 'ख़ास वीडियो' मिले18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना एक महिला ने विमान को उतरवाया 16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'ब्रिटेन में चार हमलों की साज़िश विफल'13 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ब्लेयर को मुसलमानों की खुली चिट्ठी12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'कथित साज़िश' की ख़बरों से भरे अख़बार 11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'विमानों में धमाकों की साज़िश नाकाम'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||