|
'ब्रिटेन में चार हमलों की साज़िश विफल' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के गृह मंत्री जॉन रीड ने बताया है कि पिछले वर्ष लंदन में हुए धमाकों के बाद से अब तक 'कम से कम चार बड़े हमले करने की साज़िश' को विफल किया जा चुका है. जॉन रीड ने कहा कि ब्रितानी सरकार का मानना है कि वहाँ अल क़ायदा ने पहली बार हमला करने की साजिश इराक़ में युद्ध शुरू होने और अमरीका में 9/ 11 हमले के बाद वर्ष 2000 में की थी. उन्होंने कहा कि अब भी ब्रिटेन सबसे उच्च श्रेणी के अलर्ट पर रहेगा. ब्रितानी गृह मंत्री ने बीबीसी से बातचीत में कहा, हमें लगता है कि इस साजिश के सभी मुख्य संदिग्ध व्यक्ति गिरफ़्त में हैं लेकिन कुछ लोग अभी भी बाहर हो सकते हैं, इसलिए ब्रिटेन में चरमपंथी हमले का खतरा अभी भी है. ब्रिटेन में चरमपंथ के मामलों में संदिग्ध लोगों को 90 दिनों तक हिरासत में रखने पर जॉन रीड ने कहा कि इस तरह के क़दमों पर बात करने का ये सही मौका नहीं है. जॉन रीड ने तीस मुस्लिम संगठनों के हस्ताक्षर वाली उस चिट्ठी की भी आलोचना की जिसमें इराक़ और मध्य पूर्व के संदर्भ में ब्रितानी विदेश नीति की आलोचना की गई है. उड़ानें प्रभावित
इस बीच माना जा रहा है कि ब्रिटेन में हवाई अड्डों पर नए सुरक्षा नियमों के चलते चौथे दिन भी हीथ्रो से जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ सकता है. हीथ्रो हवाईअड्डे के संचालक ब्रिटिश एयरपोर्ट एथॉरिटी ने कहा कि रविवार को भी करीब एक तिहाई उड़ाने रद्द होने की आशंका है. ब्रिटिश एयरवेज़ ने बीएए की आलोचना की है और कहा है कि उड़ानों में होने वाली देरी और उड़ाने रद्द होने से बचने के लिए हीथ्रो पर संसाधन बढ़ाए जाने चाहिए. बीएए ने कहा है कि कड़े सुरक्षा प्रावधानों को ज़्यादा दिनों तक लागू कर पाना मुश्किल है. ब्रितानी गृह मंत्री ने भी माना है कि हाथ में कोई सामान ले जाने की अनुमति नहीं होने के चलते काफ़ी असुविधा हो रही है और यात्रियों और एयरलाइनों पर असर पड़ रहा है. हीथ्रो के अलावा ब्रिटेन के अन्य हवाईअड्डों-गैटविक और स्टेनस्टेड पर हालात सामान्य हो रहे हैं हालांकि कई उड़ानों में देरी हो सकती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें चरमपंथियों से संघर्ष समाप्त नहीं हुआ: बुश11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'विमानों में धमाकों की साज़िश नाकाम'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'साजिश के पीछे अल क़ायदा का हाथ'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना पुलिस को और हमलों की आशंका07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लंदन धमाकों की बरसी07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लंदन एक ऐसे घर में बदल गया था...07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना लंदन 'हमलावर' का वीडियो06 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना अबू हमज़ा को सात साल की सज़ा07 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||