BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 11 अगस्त, 2006 को 01:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'कथित साज़िश' की ख़बरों से भरे अख़बार
ब्रितानी अख़बार
ब्रिटेन के अख़बार धमाकों की साज़िश नाकाम कर देने की ख़बरों से भरे हुए हैं
ब्रिटेन के सभी अख़बार में ब्रिटेन से अमरीका को जानेवाली हवाई उड़ानों में धमाकों की साज़िश नाकाम करने की ख़बरों से भरे हुए हैं.

डेली मेल के मुखपृष्ठ पर न्यूयॉर्क में 11 सितंबर को हुए हमले की तस्वीर है. इसमें वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दोनों टावर दिखाए गए हैं जिनसे विमानों के टकराने के बाद आग और धुआँ निकल रहा है.

उनके ऊपर बड़े अक्षरों में हेडलाइन है- डिड दे फ़ॉयल ए न्यू 9/11 यानि क्या उन्होंने एक नए 9/11 को नाकाम किया?

दि इंडिपेंडेंट ने अपने मुखपृ्ष्ठ की पृष्ठभूमि को काला रखा है जिस पर लाल रंगों से दो विशाल अंक लिखे गए हैं- 10/8 और फिर लिखा है क्या ये तारीख़ भी आतंकवाद के कैलेंडर में दर्ज होनेवाली नई तारीख़ बननेवाली थी?

द टाइम्स ने अपने पन्ने पर पाँच विमानों का नक्शा दिखाया है और हेडलाइन है- पाँच विमान और ब्रिटेन में 9/11 कांड करने का एक षडयंत्र.

अख़बार ने एक लेख के कुछ मु्ख्य अंश को भी पहले पन्ने पर जगह दी है जिसमें लिखा है कि एक चरमपंथी के लिए 30 हज़ार फ़ीट ऊपर और 600 मील प्रति घंटे की रफ़्तार से उड़नेवाली एक मशीन का महत्व कभी भी कम नहीं होगा.

द गार्डियन ने अपने मुखपृष्ठ पर हीथ्रो हवाई अड्डे की एक तस्वीर छापी है जिसमें मेट्रोपोलिटन पुलिस का एक अधिकारी हाथ में हथियार लिए हुए है.

उसका चेहरा नहीं दिखता और उसके पीछे एक छोटा बच्चा दो सूटकेसों पर बैठा हुआ है और उसके पीछे लोग सामान लेकर खड़े हैं.

अख़बार ने ब्रिटेन के गृह मंत्री के बयान के एक अंश को अपनी हेडलाइन बनाया है- अकल्पित मात्रा में हत्याएँ करने का एक षड्यंत्र.

द टेलीग्राफ़ ने मुखपृष्ठ पर एक संदिग्ध व्यक्ति के घर के बाहर पुलिस और सुरक्षा का घेरा दिखाया है और हेडलाइन लगाई है- विमानों को उड़ाने की साज़िश रचनेवाले मध्य वर्ग के और ब्रिटेन के मुसलमान.

डेली मिरर ने अपने पन्ने पर मुस्कुराते हुए एक युवक की तस्वीर छापी है और लिखा है- 21 साल के इस लड़के ने छह महीने पहले ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपनाया.

अख़बार लिखता है कि कल उसे उस षड्यंत्र के सिलसिले में पकड़ा गया जिसमें नौ विमानों को उड़ाया जाना था, आठ शहरों को निशाना बनाना था और हज़ारों की जान लेनी थी.

द सन ने भी इसी युवक की तस्वीर लगाई है. लेकिन वो कोने में है और पन्ने पर मुख्य स्थान दिया गया है एक बोतल को और बगल में बड़े अक्षरों में लिखा है-बॉटल बॉम्बर्स यानि बोतल से धमाके करनेवाले.

डेली एक्सप्रेस ने भी इस साज़िश को नाकाम करने की ख़बर प्रमुखता से छापी है. अख़बार की हेडिंग है-24 सस्पेक्ट, ऑल ब्रिटिश यानि 24 संदिग्ध हैं और वे सभी ब्रितानी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
'साजिश के पीछे अल क़ायदा का हाथ'
10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
पुलिस को और हमलों की आशंका
07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
लंदन धमाकों की बरसी
07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
लंदन एक ऐसे घर में बदल गया था...
07 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना
अबू हमज़ा को सात साल की सज़ा
07 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>