|
विमान को 'ख़तरे' में इटली में उतारा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन से मिस्र के लिए उड़ान भरने वाले एक विमान को बम की ख़बर फैलने पर आपातस्थिति में इटली में उतारना पड़ा है. 767 नामक यह विमान एक चार्टर एयरलाइंस एक्सैल का है और यह लंदन के गैटविक हवाई अड्डे से मिस्र के हुरग़ादा हवाई अड्डे के लिए उड़ान पर था. पुलिस ने कहा है कि विमान पर सवार एक यात्री को एक सीट की जेब में नोट मिला था जिसमें लिखा था कि विमान में बम रखा है. यह पर्ची देखने के बाद तुरंत आपात उपाय किए गए और विमान को इटली के एक जैट विमान ने सुरक्षा मुहैया कराई. उसी के साथ वह विमान इटली के ब्रिंदीसी हवाई अड्डे पर उतारा गया. हवाई अड्डे पर सभी आपात सेवाएँ और आतंकवाद निरोधक दस्ते मौजूद थे. विमान से सभी यात्रियों को उतार दिया गया और विमान की सघन तलाशी ली गई. ब्रिंदीसी हवाई अड्डे पर के पुलिस प्रमुख सल्वातोर डी पॉलिस ने कहा कि पर्ची मिलने से पॉयलट ने विमान को आपात स्थिति में उतारना बेहतर समझा. और पॉयलट ने क्रोएशिया के ज़गरेब में हवाई यातायात नियंत्रण केंद्र से बातचीत के बाद इटली के ब्रिंदीसी हवाई अड्डे पर उतरने का फ़ैसला किया था. विमान के एक यात्री मैथ्यू मास्टर्स ने कहा कि पायलट ने विमान के उड़ान भरने के क़रीब दो घंटे बाद यह घोषणा की थी कि विमान में बम हो सकता है. मैथ्यू मास्टर्स ने कहा, "चालक दल के सदस्यों ने पहले विमान में ख़ूब जाँच-पड़ताल की उसके बाद पॉयलट ने घोषणा की कि इस तरह की सूचना मिली है कि विमान में बम हो सकता है... इसलिए वे विमान को इटली के हवाई अड्डे की तरफ़ मोड़ रहे हैं." मास्टर्स ने बीबीसी से बातचीत में कहा, "यात्रियों की प्रतिक्रिया शांत थी, थोड़ी बैचेनी ज़रूर देखी गई और कुछ लोग स्तब्ध थे." तब पॉयलट ने कहा कि 15 मिनट में हम इटली के ब्रिंदीसी हवाई अड्डे पर उतरने वाले हैं. जब विमान उतरा तो चारों तरफ़ फायर इंजिन थे और एक-एक यात्री की तलाशी ली गई. | इससे जुड़ी ख़बरें एक महिला ने विमान को उतरवाया 16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन ने ख़तरे का स्तर घटाया14 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'विमानों में धमाकों की साज़िश नाकाम'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||