|
ब्रिटेन ने ख़तरे का स्तर घटाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में किसी संभावित हमले के ख़तरे का स्तर 'संकटपूर्ण' से घटा कर 'गंभीर' कर दिया गया है. हालाँकि संवेदनशील इलाक़ों की चौकसी में कमी नहीं होगी. पिछले दिनों विमानों में विस्फ़ोट की कथित साजिश का पर्दाफाश होने के बाद हवाई अड्डों समेत अन्य अहम प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ब्रितानी गृह मंत्रालय का कहना है कि अभी भी हमले की 'क़ाफी संभावना' है लेकिन यह 'तुरंत होने वाला' नहीं है. इसीलिए ख़तरे का स्तर घटाया गया है. इसका मतलब है कि अब हवाई यात्रियों को अपने साथ हैंडबैग ले जाने पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है. हलाँकि कुछ प्रतिबंध अब भी लागू रहेंगे. इस बीच हीथ्रो से न्यूयॉर्क जा रहे एक विमान में मोबाइल फोन होने की जानकारी मिलने पर उसे वापस हवाई अड्डे पर उतारा गया है. भीड़ में कमी ब्रितानी फ़ैसले को देखते हुए अमरीका ने भी ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों के लिए ख़तरे का स्तर 'कोड रेड' से 'कोड ऑरेंज' कर दिया है. ब्रिटेन के गृह मंत्री जॉन रीड के मुताबिक पुलिस को भरोसा है कि विमानों में बीच उड़ान के दौरान तरल विस्फोटक पदार्थों से धमाका करने की साजिश रचने वालों को गिरफ़्तार कर लिया गया है लेकिन हमले की आशंका अभी भी बनी हुई है. उन्होंने कहा, "लोगों को यह जान लेना चाहिए कि कई दूसरे लोग भी हो सकते हैं जो ब्रिटेन पर हमले की योजना बना रहे हों. इसीलिए कई तरह के सुरक्षा अभियान चलाए जा रहे हैं." रीड ने कहा, "इसलिए मैं इस बात पर जोर देना चाहता हूँ कि ख़तरे का स्तर घटाने का मतलब यह नहीं है कि जोखिम अब नहीं है." परिवहन विभाग ने कहा है कि यात्री अब एक हैंडबैग साथ ले जा सकते हैं. विभाग ने उम्मीद जताया कि इससे हवाई अड्डों पर भीड़भाड़ में कमी आएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ब्रिटेन में चार हमलों की साज़िश विफल'13 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ब्लेयर को मुसलमानों की खुली चिट्ठी12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना संदिग्ध षडयंत्रकारियों से पूछताछ जारी12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना चरमपंथियों से संघर्ष समाप्त नहीं हुआ: बुश11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना धमाकों की साज़िश नाकाम करने का अभियान जारी11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||