|
एक महिला ने विमान को उतरवाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक महिला के कारण लंदन से वाशिंगटन जानेवाली उड़ान को बोस्टन मे उतारना पड़ा. बाद में इस महिला को उड़ान में व्यवधान डालने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया. अधिकारियों का कहना है कि 59 वर्षीय इस महिला को चालकदल के सदस्यों के साथ टकराव के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है. उस महिला के पास क्रीम और माचिस पाई गई जो यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ानों में प्रतिबंधित है. इस विमान को दो लड़ाकू विमान सुरक्षा घेरे में लिए हुए थे और उन्होंने इसे अमरीका के लोगान हवाई अड्डे पर उतारा. इन ख़बरों पर कि महिला को उड़ान के दौरान बांध दिया गया था, यूनाइटेड एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें नियंत्रित किया गया था. प्रवक्ता का कहना था,'' सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और चालकदल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाता है कि वे उड़ान की सुरक्षा के लिए उपयुक्त क़दम उठाएँ.'' पहले ऐसे ख़बरें आईं थीं कि महिला के पास पेचकस और अल क़ायदा से संबंधित सामग्री थी, लेकिन इन ख़बरों का खंडन किया गया है. बोस्टन के लोगान हवाई अड्डे पर विमान से सभी सामान बाहर निकाला गया और रनवे पर इसकी खोजी कुत्तों की मदद से जाँच की गई. ग़ौरतलब है कि यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान 923 ने लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से वाशिंगटन के लिए उड़ान भरी थी और इसमें 182 यात्री सवार थे. उल्लेखनीय है कि यह घटना ब्रिटेन से अमरीका जानीवाली विमानों में धमाके करने की योजना को खुफ़िया एजेंसियों के विफल किए जाने के बाद हुई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'ब्रिटेन में चार हमलों की साज़िश विफल'13 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ब्लेयर को मुसलमानों की खुली चिट्ठी12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना संदिग्ध षडयंत्रकारियों से पूछताछ जारी12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना चरमपंथियों से संघर्ष समाप्त नहीं हुआ: बुश11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना धमाकों की साज़िश नाकाम करने का अभियान जारी11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||