BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 अगस्त, 2006 को 21:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एक महिला ने विमान को उतरवाया
विमान
विमान को लड़ाकू विमानों के घेरे में बोस्टन हवाई अड्डे पर उतारा गया
एक महिला के कारण लंदन से वाशिंगटन जानेवाली उड़ान को बोस्टन मे उतारना पड़ा. बाद में इस महिला को उड़ान में व्यवधान डालने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया.

अधिकारियों का कहना है कि 59 वर्षीय इस महिला को चालकदल के सदस्यों के साथ टकराव के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है.

उस महिला के पास क्रीम और माचिस पाई गई जो यूनाइटेड एयरलाइंस की उड़ानों में प्रतिबंधित है.

इस विमान को दो लड़ाकू विमान सुरक्षा घेरे में लिए हुए थे और उन्होंने इसे अमरीका के लोगान हवाई अड्डे पर उतारा.

इन ख़बरों पर कि महिला को उड़ान के दौरान बांध दिया गया था, यूनाइटेड एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें नियंत्रित किया गया था.

प्रवक्ता का कहना था,'' सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और चालकदल के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाता है कि वे उड़ान की सुरक्षा के लिए उपयुक्त क़दम उठाएँ.''

पहले ऐसे ख़बरें आईं थीं कि महिला के पास पेचकस और अल क़ायदा से संबंधित सामग्री थी, लेकिन इन ख़बरों का खंडन किया गया है.

बोस्टन के लोगान हवाई अड्डे पर विमान से सभी सामान बाहर निकाला गया और रनवे पर इसकी खोजी कुत्तों की मदद से जाँच की गई.

ग़ौरतलब है कि यूनाइटेड एयरलाइंस के विमान 923 ने लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से वाशिंगटन के लिए उड़ान भरी थी और इसमें 182 यात्री सवार थे.

उल्लेखनीय है कि यह घटना ब्रिटेन से अमरीका जानीवाली विमानों में धमाके करने की योजना को खुफ़िया एजेंसियों के विफल किए जाने के बाद हुई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>