|
कथित साज़िश के मामले में आरोप दर्ज | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में लंदन पुलिस ने कहा है कि कुछ दिन पहले विमानों को उड़ानों की कथित साज़िश से जुड़े 11 लोगों के ख़िलाफ़ आरोप दर्ज किए गए हैं. इनमें से आठ के ख़िलाफ़ क़त्ल और चरमपंथी गतिविधियों की तैयारी करने का आरोप दर्ज हुआ है. दो अन्य लोगों के ख़िलाफ़ जानकारी छिपाने का आरोप दर्ज हुआ है जबकि एक 17 वर्षीय व्यक्ति के ख़िलाफ़ ऐसी चीज़ें रखने का आरोप लगा है जिनका इस्तेमाल चरमपंथी गतिविधियों में किया जा सकता है. एक महिला को बिना किसी आरोप लगाए छोड़ दिया गया है. लंदन में क्राउन अभियोजक सेवा का कहना है कि फ़िलहाल 11 लोग हिरासत में हैं. चरमपंथ का खतरा लंदन में मेट्रोपोलिटन पुलिस के उप सहायक आयुक्त पीटर क्लार्क ने पत्रकारों को बताया कि छानबीन के दौरान रयासन और इलेक्ट्रोनिक कुलपुर्जों समेत ऐसी सामग्री मिली है जिनसे बम बनाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कई ऐसे वीडियो भी मिले हैं जिसमें 'कथित हमलावरों के संदेश' थे जो विफल हुई कथित साज़िश से पहले रिकॉर्ड हुए थे. पीटर क्लार्क ने कहा," मैं भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि आम जनता को सुरक्षित रखने के लिए हम सब कुछ कर रहे हैं ताकि लोग बिना ख़ौफ़ के रह सकें." मेट्रोपोलिटन पुलिस के उप सहायक आयुक्त ने कहा कि चरमपंथ से खतरा बरकरार है और ये खतरा वास्तविक और घातक है. उन्होंने बताया कि छानबीन बड़े स्तर पर हो रही है और इसका दायरा दुनिया भर में फैला हुआ है. उन्होंने कहा कि जो सामग्री मिली है उसकी छानबीन में महीनों लगेंगे. पीटर क्लार्क ने अब तक मिले सुबूतों के बारे में विस्तार से बताया. ये सूबूत कई मकानों, फ्लैटों, वाहनों, खुली जगहों और व्यापारिक संस्थानों से मिले हैं. इसके अलावा करीब 400 कंप्यूटरों, 200 मोबाइल टेलीफ़ोनों और आठ हज़ार सीडी, डीवीडी आदि को भी जाँच के दायरे में लाया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें जाँच में 'ख़ास वीडियो' मिले18 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना एक महिला ने विमान को उतरवाया 16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ब्रिटेन ने ख़तरे का स्तर घटाया14 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'ब्रिटेन में चार हमलों की साज़िश विफल'13 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना ब्लेयर को मुसलमानों की खुली चिट्ठी12 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'षडयंत्रकारियों' के नाम जारी हुए11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना 'विमानों में धमाकों की साज़िश नाकाम'10 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||