|
न्यूयॉर्क में 'आतंकवादी' साज़िश नाकाम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में आतंकवाद निरोधक एजेंसियों ने न्यूयॉर्क शहर में एक सुरंग को उड़ाने की साज़िश को शुरूआती स्तर पर ही नाकाम करने का दावा किया है. अमरीका की संघीय जाँच एजेंसी एफ़बीआई का कहना है कि इस कथित साज़िश का पता इंटरनेट चैटरूमों की जाँच-पड़ताल के दौरान चला जिसका इस्तेमाल कुछ चरमपंथी गुट कर रहे थे. वाशिंगटन में बीबीसी संवाददाता निक माइल्स के अनुसार एफ़बीआई एजेंटों ने कहा कि साज़िश ये थी कि विस्फोटकों से भरे वाहन मैनहट्टन के आसपास सुरंगों से टकराए जाएं लेकिन इस साज़िश का शुरूआती स्तर पर ही भंडोफोड़ कर दिया गया. एफ़बीआई का कहना है कि इंटरनेट से हासिल की गई सूचनाओं से पता चलता है कि इराक़ में अल क़ायदा के पूर्व नेता अबू मुसाब अल ज़रक़ावी ने इस योजना को वित्तीय सहायता देने की सहमति दी थी. लेकिन इस बारे में कोई ठोस सबूत नहीं मिला है कि क्या साज़िश को अंजाम देने के लिए कोई धन भेजा गया या विस्फोटक ख़रीदा गया. उधर लेबनान में अधिकारियों ने इस साज़िश के संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. न्यूयॉर्क के सीनेटर चार्ल्स शूमर ने कहा कि यह एक ऐसी घटना है जहाँ ख़ुफ़िया सेवाओं की चौकसी की वजह से एक साज़िश नाकाम कर दीग ई. सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले के बाद से न्यूयॉर्क में सुरंगों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर हमले करने की कई साज़िशों को नाकाम किया जा चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय राजघरानों पर न्यूयॉर्क में प्रदर्शनी29 जून, 2006 | पहला पन्ना बुश ने न्यूयॉर्क टाइम्स पर हमला बोला26 जून, 2006 | पहला पन्ना अंतरराष्ट्रीय लेनदेन पर अमरीकी नज़र23 जून, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र और अमरीका में ठनी08 जून, 2006 | पहला पन्ना बुश ने शीतयुद्ध का संकल्प याद किया27 मई, 2006 | पहला पन्ना पेंटागन पर हमले का वीडियो जारी16 मई, 2006 | पहला पन्ना 'फ्रीडम टावर' के निर्माण पर सहमति27 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||