|
बुश ने न्यूयॉर्क टाइम्स पर हमला बोला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने जाने-माने न्यूयॉर्क टाइम्स अख़बार की तीख़ी आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि उसमें छपी एक रिपोर्ट के कारण 'आतंक के ख़िलाफ़ जंग' को लड़ना और मुश्किल हो गया है. राष्ट्रपति बुश का कहना था कि अख़बार ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक लेन-देन पर नज़र रखने वाले एक गुप्त सरकारी कार्यक्रम का विस्तृत ब्यारा छापा. उन्होंने प्रशासन के उस कदम को सही ठहराया जिसके तहत वह चरमपंथियों के पैसे पर नज़र रखता है. पिछले हफ़्ते न्यूयॉर्क टाइम्स ने छापा था कि सीआईए को दुनिया के प्रमुख 'फ़ाइनेंश्यल क्लियरंग हाउस' में खातों के रिकॉर्ड देखने की इजाज़त दी गई है. लेकिन अख़बार ने ये भी बताया था कि इसके कारण अल क़ायदा के सदस्यों की गिरफ़्तारी संभव हो पाई है. नागरिक अधिकार संगठनों ने नागरिकों के गोपनीयता के अधिकार के हनन के बारे में चिंता जताई थी लेकिन अमरीकी कांग्रेस के कुछ रिपब्लिकन सदस्यों ने ये ख़बर छापने के लिए अख़बार की निंदा की थी. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि न्यूयॉर्क टाइम्स अब पत्रकारों की स्वतंत्रता और ज़िम्मेदारी पर चल रही एक तीख़ी बहस के केंद्र में है. | इससे जुड़ी ख़बरें संपादक ने इस्तीफ़ा दिया05 जून, 2003 | पहला पन्ना स्रोत बताओ वरना जेल जाओ07 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना अमरीकी पत्रकार जूडिथ मिलर रिहा30 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना मीडिया में दो बड़े समझौते20 सितंबर, 2003 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||