|
सद्दाम के फ़ैसले से पहले सैनिकों की छुट्टी रद्द | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ चल रहे मुकदमे में रविवार को फ़ैसला सुनाए जाने से पहले कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे हैं. इराक़ी रक्षा मंत्रालय ने सैन्य कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है और अतिरिक्त सुरक्षा इतंज़ाम किए जा रहे हैं. तैयारियों में बग़दाद, दियाला और सलाहुद्दीन प्रांतों में कर्फ़्यू लगाना शामिल है. उधर सद्दाम हुसैन के समर्थकों ने धमकी दी है कि यदि उन्हें मृत्युदंड सुनाया गया तो देश में और हिंसा भड़केगी. सद्दाम हुसैन पर दुजैल कस्बे में 1982 में 148 शियाओं की हत्या समेत कई और आरोप हैं. इससे पहले उन्हें जान से मारने की कोशिश हुई थी. लेकिन मुकदमे के दौरान पूर्व इराक़ी राष्ट्रपति ने आरोप लगाया था कि गवाहों को रिश्वत देकर और सिखा-पढ़ाकर न्यायालय में लाया जा रहा है. बीबीसी संवाददाता ह्यूग साइक्स का कहना है कि सद्दाम के गृह प्रांत सलाहुद्दीन में या फिर अनबार प्रांत में यदि हिंसा होती है तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए. ग़ौरतलब है कि ये फ़ैसला अमरीकी में मध्यावधि चुनावों से दो दिन पहले आ रहा है और इसकी अमरीका में काफ़ी चर्चा भी है. | इससे जुड़ी ख़बरें जज ने कहा, सद्दाम तानाशाह नहीं14 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना आतंकवादी हमलों का ख़तरा बरकरार-बुश12 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम के ख़िलाफ़ सुनवाई फिर शुरु11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना श्रद्धांजलि के लिए अस्थायी स्मारक09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना आतंकवाद के ख़िलाफ़ जंग दिशाहीन हुई09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले का वीडियो09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||