BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 जनवरी, 2007 को 12:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
फाँसी के वीडियो की जाँच
सद्दाम हुसैन को फाँसी का वीडियो
सद्दाम हुसैन को फाँसी दिए जाने का वीडियो इंटरनेट और मोबाइल पर डाल दिया गया है
इराक़ी सरकार ने सद्दाम हुसैन को फाँसी दिए जाने के अनधिकृत मोबाइल फ़ोन वीडियो की जाँच शुरू कर दी है.

सद्दाम हुसैन के जीवन के अंतिम क्षणों के इस वीडियो में फाँसी देने वाले लोगों के साथ उनकी बहस दिखाई गई है.

इस वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि फाँसी के वक़्त मौजूद एक व्यक्ति ने उनसे कहा, "जहन्नुम में जाओगे."

अधिकारियों को आशंका है कि चोरी-छिपे बनाई गई इस वीडियो फ़िल्म की वजह से इराक़ में जातीय हिंसा को बढ़ावा मिलेगा.

इराक़ी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी के एक सलाहकार समी अल अस्करी ने कहा, "वहाँ कुछ गार्ड मौजूद थे जिन्होंने सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ नारे लगाए और इस घटना की जाँच की जा रही है."

नवंबर महीने के शुरू में इराक़ की एक विशेष अदालत ने सद्दाम हुसैन को दुजैल में शिया मुसलमानों के नरसंहार का दोषी मानते हुए मौत की सज़ा सुनाई थी.

सद्दाम हुसैन को शनिवार को तड़के फाँसी दी गई थी और रविवार को उनके गृह नगर तिकरित के पास उनकी लाश को दफ़ना दिया गया.

इराक़ी अधिकारियों ने टेलीविज़न चैनलों के लिए एक आधिकारिक वीडियो फ़िल्म जारी की थी ताकि इराक़ी जनता को विश्वास हो सके कि सद्दाम अब जिंदा नहीं हैं. उस वीडियो में न तो किसी की आवाज़ थी और न ही सद्दाम हुसैन को फंदे से लटकता दिखाया गया था.

आधिकारिक वीडियो में सिर्फ़ उनके गले में फंदा डालते हुए दिखाया गया था और फिर कफ़न में लिपटी उनकी लाश दिखाई गई थी जिसका चेहरा खुला था.

मोबाइल फ़ोन वाले वीडियो फुटेज में सद्दाम हुसैन को फंदे से लटककर मरते हुए दिखाया गया है, यह वीडियो फुटेज कई वेबसाइटों पर दिख रही है जिससे इराक़ी अधिकारी चिंतित हैं.

सद्दाम हुसैनसद्दाम: बीबीसी टीवी पर
सद्दाम हुसैन को फाँसी दिए जाने पर बीबीसी टीवी की विशष कवरेज देखें.
सद्दाम हुसैनसद्दाम हुसैन का सफ़र
सद्दाम हुसैन को फाँसी दे दी गई. उनके जीवन के अहम पड़ाव पर नज़र.
सद्दाम हुसैनसद्दाम का आख़िरी पत्र
सज़ा सुनाए जाने के दिन इराक़ी आवाम के नाम सद्दाम का पत्र...
सद्दाम हुसैनसद्दाम को फाँसी: तस्वीरें
सद्दाम हुसैन के आख़िरी क्षणों की तस्वीरें.
सद्दाम हुसैनसद्दाम के आख़िरी क्षण
सद्दाम हुसैन को फाँसी दे दी गई. उनके आख़िरी क्षणों का वीडियो देखिए.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>