|
सद्दाम को फाँसी: बीबीसी विशेष कवरेज़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को बग़दाद में एक अज्ञात स्थान पर फाँसी दे दी गई है. इराक़ी टीवी के अनुसार उन्हें इराक़ के स्थानीय समयानुसार तड़के छह बजे फाँसी दी गई. एक डॉक्टर, वकील और कछ अधिकारी इसके प्रत्यक्षदर्शी थे. सद्दाम हुसैन को वर्ष 1982 में इराक़ में हुए दुजैल जनसंहार मामले में दोषी पाया गया था और पिछले साल नवंबर में उन्हें फाँसी की सज़ा सुनाई गई थी. वर्ष 1982 में सद्दाम हुसैन पर जानलेवा हमले की कोशिश के बाद दुजैल में 148 शियाओं को मार दिया गया था. सद्दाम हुसैन और उनके सहयोगियों को इसी मामले में दोषी पाया गया था और इसी महीने इराक़ की एक अपील अदालत ने उनकी अपील ख़ारिज कर दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम हुसैन को फांसी दी गई30 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम हुसैन का सामान ले जाने को कहा गया'29 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना वेटिकन सद्दाम की फाँसी के ख़िलाफ़28 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम के मुक़दमे की सुनवाई टली23 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम पर मुक़दमा 'अप्रामाणिक'20 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम मुक़दमे के प्रभारी जज पद छोड़ें'19 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम मुक़दमे के जज का इस्तीफ़ा14 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||