|
'सद्दाम हुसैन का सामान ले जाने को कहा गया' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के एक वकील ने कहा है कि उन्हें उनका सामान ले जाने को कहा गया है. दुजैल नरसंहार के मामले में सद्दाम हुसैन को फाँसी की सज़ा सुनाई गई है. सद्दाम हुसैन के वकील खलील अल दुलैमी ने बीबीसी को बताया कि अमरीकी अधिकारियों ने उनसे कहा है कि वे या तो किसी को सामान ले जाने के लिए भेज दें या फिर कोई पता बताएँ जहाँ पर ये सामाने भेज दिया जाए. दुजैल नरसंहार मामले में सद्दाम हुसैन को फाँसी की सज़ा दी गई है और इसके ख़िलाफ़ उनकी अपील भी ख़ारिज हो गई है. इसका मतलब ये हुआ कि अगले एक महीने के अंदर उन्हें कभी भी फाँसी दी जा सकती है. खंडन सद्दाम हुसैन को इराक़ी अधिकारियों के हवाले करने की ख़बरों के बारे में दुलैमी ने बताया कि अमरीकी अधिकारियों ने अभी इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन इसका खंडन भी नहीं किया है. लेकिन एक इराक़ी अधिकारी इन ख़बरों का खंडन किया है. इराक़ी न्याय मंत्रालय ने कहा है कि अभी सद्दाम हुसैन को इराक़ी अधिकारियों के हवाले नहीं किया गया है. इस अनाम अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि सद्दाम हुसैन अभी भी अमरीकी अधिकारियों के पास ही हैं. हालाँकि अमरीकी और इराक़ी अधिकारी पहले ये कह चुके हैं कि सद्दाम हुसैन को फाँसी दिए जाने से पहले इराक़ी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा. इस बीच इराक़ के विदेश मंत्री होशयार ज़ेबारी ने बीबीसी को बताया है कि फाँसी की सज़ा पर अंतिम रूप से मुहर लगाने वाली राष्ट्रपतीय परिषद ने अभी मौत की सज़ा पर हस्ताक्षर नहीं किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम हुसैन को 30 दिन के भीतर फाँसी26 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'सद्दाम को साल के अंत तक सज़ा'08 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना बग़दाद में बम धमाका, 17 लोग मारे गए 07 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अरब मीडिया में फ़ैसले की आलोचना'06 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन: बिना पटकथा का शो-मैन05 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन को मौत की सज़ा05 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना सद्दाम हुसैन: ज़िंदगी का सफ़र05 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इराक़ के लिए मील का पत्थर: बुश05 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||