|
सद्दाम मुक़दमे के जज का इस्तीफ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के पूर्व शासक सद्दाम हुसैन के विरूद्ध चल रहे मुक़दमे में प्रमुख न्यायाधीश ने इस्तीफ़ा दे दिया है. ऐसी ख़बर है कि न्यायाधीश रिज़गार मोहम्मद अमीन ने इराक़ सरकार की शिकायत से नाराज़ होकर ये फ़ैसला किया. सद्दाम हुसैन के साथ अदालत में किए जा रहे व्यवहार को लेकर न्यायाधीश की आलोचना होती रही थी. अदालत से एक सूत्र ने बीबीसी को जानकारी दी है कि सुनवाई को लेकर आम लोगों में जो प्रतिक्रिया हो रही थी उसे लेकर न्यायाधीश काफ़ी निराश थे. वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार इराक़ सरकार ने ये शिकायत की थी कि न्यायाधीश सद्दाम हुसैन के साथ अत्यधिक नरमी बरत रहे हैं. लेकिन न्यायाधीश रिज़गार का इस्तीफ़ा अभी स्वीकार नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि अधिकारी अभी फ़ैसला बदलने के लिए न्यायाधीश को मना रहे हैं. बग़दाद स्थित एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस्तीफ़े को लेकर अंतिम निर्णय आने में ख़ासी देर हो सकती है क्योंकि इस्तीफ़ा स्वीकार किए जाने के लिए ये आवश्यक है कि उसे इराक़ के सर्वोच्च राजनेताओं से मंज़ूरी दिलाई जाए. सद्दाम हुसैन के विरूद्ध जारी मुक़दमे की अगली सुनवाई 24 जनवरी को होनी तय है. अंतिम सुनवाई के दौरान 22 दिसंबर को सद्दाम ने अदालत में ये आरोप लगाया था कि उन्हें अमरीकी हिरासत के दौरान यातना दी जा रही है. लेकिन अमरीका ने सद्दाम हुसैन के साथ बग़दाद में हिरासत के दौरान किसी तरह का दुर्व्यवहार होने से इनकार किया था. | इससे जुड़ी ख़बरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||