BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 14 जनवरी, 2006 को 22:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सद्दाम मुक़दमे के जज का इस्तीफ़ा
रिज़गार मोहम्मद अमीन
बताया गया है कि न्यायाधीश ने इराक़ सरकार की शिकायत से नाराज़ होकर इस्तीफ़ा दिया
इराक़ के पूर्व शासक सद्दाम हुसैन के विरूद्ध चल रहे मुक़दमे में प्रमुख न्यायाधीश ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

ऐसी ख़बर है कि न्यायाधीश रिज़गार मोहम्मद अमीन ने इराक़ सरकार की शिकायत से नाराज़ होकर ये फ़ैसला किया.

सद्दाम हुसैन के साथ अदालत में किए जा रहे व्यवहार को लेकर न्यायाधीश की आलोचना होती रही थी.

अदालत से एक सूत्र ने बीबीसी को जानकारी दी है कि सुनवाई को लेकर आम लोगों में जो प्रतिक्रिया हो रही थी उसे लेकर न्यायाधीश काफ़ी निराश थे.

वहीं समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार इराक़ सरकार ने ये शिकायत की थी कि न्यायाधीश सद्दाम हुसैन के साथ अत्यधिक नरमी बरत रहे हैं.

लेकिन न्यायाधीश रिज़गार का इस्तीफ़ा अभी स्वीकार नहीं किया गया है.

बताया जा रहा है कि अधिकारी अभी फ़ैसला बदलने के लिए न्यायाधीश को मना रहे हैं.

बग़दाद स्थित एक बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस्तीफ़े को लेकर अंतिम निर्णय आने में ख़ासी देर हो सकती है क्योंकि इस्तीफ़ा स्वीकार किए जाने के लिए ये आवश्यक है कि उसे इराक़ के सर्वोच्च राजनेताओं से मंज़ूरी दिलाई जाए.

सद्दाम हुसैन के विरूद्ध जारी मुक़दमे की अगली सुनवाई 24 जनवरी को होनी तय है.
सद्दाम और उनके सहयोगियों पर दुजैल गाँव में 148 शिया मुसलमानों की हत्या के आरोप में मुक़दमा चल रहा है.

अंतिम सुनवाई के दौरान 22 दिसंबर को सद्दाम ने अदालत में ये आरोप लगाया था कि उन्हें अमरीकी हिरासत के दौरान यातना दी जा रही है.

लेकिन अमरीका ने सद्दाम हुसैन के साथ बग़दाद में हिरासत के दौरान किसी तरह का दुर्व्यवहार होने से इनकार किया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
'सद्दाम की पिटाई के कोई सबूत नहीं'
22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
बुश प्रशासन पर झूठ बोलने का आरोप
22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
सद्दाम के ख़िलाफ़ पहली गवाही
05 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
अदालत में जज से भिड़ गए सद्दाम
28 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>