BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 22 दिसंबर, 2005 को 04:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका ने सद्दाम के आरोपों को ख़ारिज किया
सद्दाम हुसैन
सद्दाम हुसैन बुधवार को सुनवाई के दौरान प्रसन्न मुद्रा में भी नज़र आए
अमरीका ने इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के इन आरोपों का ज़ोरदार खंडन किया है कि बग़दाद में अमरीकी हिरासत में उनकी पिटाई की गई है.

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता स्कॉट मेक्केलन ने सद्दाम हुसैन के इन दावों को "अनर्गल" क़रार दिया है.

ग़ौरतलब है कि सद्दाम हुसैन ने बुधवार को अदालत में पेश होकर कहा था कि अमरीकी हिरासत के दौरान उन्हें प्रताड़ित किया था और उनकी पिटाई भी की गई थी.

उन्होंने कहा कि उनके सुरक्षा गार्डों ने उन्हें प्रताड़ित किया है और पिटाई के निशान उनके शरीर पर देखे जा सकते हैं.

लेकिन अमरीका के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है जो सद्दाम के आरोपों को बल देती हो.

बग़दाद में अमरीकी राजदूत क्रिसटोफर रीड ने सीएनएन को बताया कि पिटाई के आरोप ग़लत हैं.

अभियोजन पक्ष ने कहा है कि सद्दाम हुसैन को वातानुकूलित कमरे में रखा गया है जबकि बग़दाद के कई हिस्सों में तो बिजली ही नहीं है.

 मुझे पीटा गया है और पिटाई के निशान मेरे पूरे शरीर पर हैं.
सद्दाम हुसैन

सद्दाम हुसैन सात अन्य अभियुक्तों के साथ बुधवार को अदालत में उपस्थित हुए. सुनवाई के दौरान सद्दाम हुसैन लगातार कुछ न कुछ लिख रहे थे.

सद्दाम हुसैन और उनके सहयोगियों पर दुजैल गाँव में 148 शिया मुसलमानों की हत्या के आरोप में मुक़दमा चल रहा है.

बुधवार को दो गवाहों ने 1982 में सद्दाम हुसैन पर हुए विफल हमले के बाद इराक़ी लोगों पर हुए कथित अत्याचार की बात बताई.

पहले गवाह ने यातनाओं के बारे में कई तरह की बातें विस्तार से बताईं जिसमें बिजली के झटके देने की भी बात की गई.

सद्दाम का रूख़

अभी तक की सुनवाई में इस मुक़दमे का विरोध भी किया गया है और बहस के दौरान बाधा भी पहुँचाई गई है.

सद्दाम के ख़िलाफ़ पहले गवाह ने अपना चेहरा छिपाने से इनकार कर दिया

अनेक गवाह पहले ही दुजैल गाँव में हुई घटना का ब्यौरा अदालत में दे चुके हैं.

सुनवाई के दौरान सद्दाम हुसैन ने विद्रोही रुख़ अपनाया हुआ है और उन्होंने यह बात मानने से इनकार किया है कि वह इराक़ के राष्ट्रपति नहीं हैं.

उन्होंने मुक़दमे की सुनवाई कर रही अदालत को पहचान देने से भी इनकार किया है.

सद्दाम हुसैन ने अमरीकी जेलरों के हाथों बेहतर बर्ताव की माँग की है.

इराक़ में नई पूर्णकालिक सरकार के लिए 15 दिसंबर को हुए चुनाव के बाद सद्दाम के ख़िलाफ़ हो रहे मुक़दमे की यह पहली सुनवाई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सद्दाम दौर के कई अधिकारी रिहा
19 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
'जानकारी भले ही ग़लत, हमला सही था'
14 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
सद्दाम का मुक़दमा स्थगित
07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
सद्दाम के ख़िलाफ़ पहली गवाही
05 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
नीलामी के लिए 'सद्दाम की वर्दी'
30 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना
अदालत में जज से भिड़ गए सद्दाम
28 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>