|
'सद्दाम की पिटाई के कोई सबूत नहीं' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्व इराक़ी राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के मुकदमे से संबंधित इराक़ी जज ने कहा है कि अमरीकी हिरासत में सद्दाम हुसैन की पिटाई होने के कोई सबूत नहीं हैं. महत्वपूर्ण है कि सद्दाम हुसैन ने न्यायालय में आरोप लगाया था कि हिरासत में उन्हें यातनाएँ दी गईं और इस बारे में अमरीका झूठ बोल रहा है. उन पर चल रहे मुकदमे की सुनवाई अब एक महीने बाद होगी. सद्दाम हुसैन और उनके सहयोगियों पर दुजैल गाँव में 148 शिया मुसलमानों की हत्या के आरोप में मुक़दमा चल रहा है. सद्दाम हुसैन ने गुरुवार को न्यायालय में बार-बार कहा कि उन्हें 'शरीर के हर भाग पर' पीटा गया. अमरीका का कहना है कि ये आरोप काल्पनिक हैं. उधर सद्दाम हुसैन ने इराक़ी रासायनिक हथियारों के बारे में अमरीका पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. सुनवाई के दौरान सद्दाम ने कहा, "हम झूठ नहीं बोलते. व्हाइट हाउस वाले झूठे हैं. उन्होंने इराक़ के पास रासायनिक हथियार होने की बात भी कही थी." सद्दाम हुसैन ने बुधवार को अदालत में कहा था कि अमरीकी हिरासत के दौरान सुरक्षा गार्डों ने उन्हें प्रताड़ित किया है और पिटाई के निशान उनके शरीर पर देखे जा सकते हैं. बुधवार को दो गवाहों ने 1982 में सद्दाम हुसैन पर हुए विफल हमले के बाद इराक़ी लोगों पर हुए कथित अत्याचार की बात बताई. सुनवाई के दौरान सद्दाम हुसैन ने विद्रोही रुख़ अपनाया हुआ है और उन्होंने यह बात मानने से इनकार किया है कि वह इराक़ के राष्ट्रपति नहीं हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका ने सद्दाम के आरोपों को ख़ारिज किया22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम दौर के कई अधिकारी रिहा19 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम का मुक़दमा स्थगित07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम के ख़िलाफ़ महिलाओं की गवाही06 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम के ख़िलाफ़ पहली गवाही05 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना अदालत में जज से भिड़ गए सद्दाम28 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||