|
वीडियोः सद्दाम के मुक़दमे की सुनवाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन के ख़िलाफ़ जारी मुक़दमे की सुनवाई दो सप्ताह बाद बुधवार को फिर शुरू हुई जिसमें सद्दाम हुसैन सात अन्य अभियुक्तों के साथ उपस्थित हुए. सद्दाम हुसैन ने दो सप्ताह पहले अदालत की सुनवाई का बहिष्कार कर दिया था और अदालत में पेश नहीं हुए थे. सद्दाम हुसैन और उनके सहयोगियों पर दुजैल गाँव में 148 शिया मुसलमानों की हत्या के आरोप में मुक़दमा चल रहा है. बुधवार को बग़दाद में एक विशेष अदालत में सद्दाम हुसैन शांत बैठे रहे और गवाहों ने 1982 में दुजैल गाँव में हुई घटनाओं का ब्यौरा दिया. लेकिन गुरुवार को सद्दाम हुसैन ने अमरीका पर गंभीर आरोप लगाए और यहाँ तक कहा कि हिरासत में उनकी पिटाई की गई और उनके शरीर पर इसके निशान भी हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सद्दाम दौर के कई अधिकारी रिहा19 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम का मुक़दमा स्थगित07 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम के ख़िलाफ़ महिलाओं की गवाही06 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सद्दाम के ख़िलाफ़ पहली गवाही05 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना अदालत में जज से भिड़ गए सद्दाम28 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||